Health Card For School Students: मुंबई में BMC ने डिजीटल इंडिया की ओर एक बड़ा कदम उठाया है. BMC अब बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनके हेल्थ का भी पूरा ब्योरा रखेगी. बीएमसी हर छात्र का हेल्थ कार्ड बनाकर स्कूल के रिकॉर्ड को शामिल करेगी. बीएमसी ने आगामी शैक्षणिक वर्ष से मुंबई के सभी पब्लिक स्कूलों में प्रत्येक छात्र का स्वास्थ्य डेटा रखने का निर्णय लिया है. बीएमसी इसकी शुरूआत जून से करेगी. बीएमसी ने यह फैसला यह फैसला कोविड-19 महामारी के चलते लिया गया है.
BMC रखेगी छात्रों का हेल्थ कार्ड
नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार बीएमसी छात्रों का जो हेल्थ कार्ड रखेगी उसमें स्कूल आने वाले हर छात्र का वजन, लंबाई, दंत रोग, त्वचा पर दाग औऱ अन्य बीमारियों की जानकारी दी जाएगी. कोरोना काल के पहले बीएमसी स्कूलों का हेल्थ रिकॉर्ड बीएमसी रखती थी. हालांकि पिछले दो साल से कोरोना वायरस के कारण छात्रों का हेल्थ कार्ड नहीं बन पा रहा था. अब कोरोना के मामले कम होने के बाद स्कूल में फिर से ऑफलाइन क्लास शुरू हो रहे हैं. फिर से ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद बीएमसी ने दोबारा छात्रों को हेल्थ रिकॉर्ड तैयार करने की योजना बनाई है. कोरोना से सबक लेत हुए बीएमसी सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का भी हेल्थ रिकॉर्ड रखने का फैसला लिया है.
छात्रों को रोग मुक्त करने के लिए रखा जाएगा हेल्थ रिकॉर्ड
वहीं बीएमसी के शिक्षा अधिकारी राजू तड़वी के अनुसार छात्रों के अनुसार स्टूडेंट्स को रोग मुक्त रखने के लिए निजी स्कूलों के छात्रों का भी हेल्थ रिकॉर्ड जारी रखा जाएगा. दरअसल इस कोरोना महामारी के दौरान बुजुर्गों के साथ-साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी चपेट में आए थे. कोरोना के दौरान बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कते पैदा हुई थी. ऐसे में हेल्थ कार्ड तैयार कर बीएमसी रोग के प्रसार को रोकने की योजना पर काम रही है.
यह भी पढ़ें:
Mumbai News: आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूदी महिला, मोटर मैन की सूझबूझ से बची जान