Mumbai Boat Accident: डूबती नाव में मदद के लिए चिल्लाने लगे लोग, समंदर में ऐसा था मौत का मंजर
Mumbai Boat Capsized: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही 'नीलकमल' नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 13 लोगों की मौत हो गई. 101 यात्रियों को बचाया गया.
Mumbai Boat Accident: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट अरब सागर में करंजा के उरण में पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन मौतों की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के बुचर द्वीप पर दोपहर बाद करीब 3:55 बजे 'नीलकमल' नाम की नाव हादसे का शिकार हो गई.
सीएम ने कहा कि शाम 7:30 बजे तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 10 नागरिक और 3 नौसेना के जवान हैं. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'पूरी घटना की जांच पुलिस और नौसेना द्वारा की जाएगी'
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "11 क्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना, तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया है. लापता लोगों के बारे में अंतिम जानकारी गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह मिलेगी. शोक संतप्त परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. पूरी घटना की जांच पुलिस और नौसेना द्वारा की जाएगी."
नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन की तीन बोट और स्थानीय मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है. घटना की वीडियो भी सामने आया है, इसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.
संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) और बीएमसी के अनुसार, नौका (बोट) 'नीलकमल' अचानक लड़खड़ा गई और करंजा के उरण के पास पलट गई. अन्य नौकाओं से यात्रियों द्वारा खींचे गए इस हादसे के वीडियो में लोगों को मदद के लिए चिल्लाते, तैरने के लिए अपने हाथ-पैर फड़फड़ाते या अरब सागर के पानी में डूबने से अपने प्रियजनों को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में बीच समंदर मौत का बवंडर! नाव डूबने से 13 की मौत, 101 रेस्क्यू, CM ने दिए जांच के आदेश