(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक्टर गोविंदा का चुनाव लड़ना तय? इस बड़े नेता से की मुलाकात
Govinda met Krishna Hegde: बॉलीवुड जे जाने-माने कलाकार गोविंदा की राजनीति में एंट्री हो सकती है. कहा जा रहा है कि वो शिवसेना शिंदे गुट से लोक सभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
Govinda on Lok Sabha Elections: एक्टर गोविंदा की बीती रात कृष्णा हेगड़े से मुलाकात हुई. चर्चा जोरों पर है की गोविंदा शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) से चुनाव लड़ सकते हैं. कृष्णा हेगड़े ने फोन पर कहा की, गोविंदा राष्ट्रीय स्तर पर काम करना चाहते हैं. बाकी सीट या चुनाव लड़ने पर टिप्पणी नहीं करूंगा. लोकसभा चुनाव को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिनेता गोविंदा 2024 के चुनाव से पहले राजनीति में वापसी कर सकते हैं. TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंद एकनाथ शिंदे की शिवसेना के टिकट पर उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
बड़े परदे पर अलग-अलग किरदार निभाने वाले और अपने कॉमिक रोल से सभी को हंसाने वाले और बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ने वाले कलाकार गोविंदा राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनाव में उत्तरी मुंबई सीट जीतकर कांग्रेस पार्टी के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. हालांकि, बाद में किसी कारणों से उन्होंने स्वेच्छा से राजनीति से इस्तीफा दे दिया.
अभिनेता गोविंदा एक बार फिर राजनीतिक क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार शिवसेना पार्टी के साथ गोविंदा की राजनीति में संभावित वापसी को लेकर अटकलें तेज हैं. यह चर्चा तब शुरू हुई जब गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि शिंदे ने गोविंदा को मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की पेशकश की है.
बीजेपी और एनसीपी के साथ चल रहे सीट-बंटवारे समझौते के तहत, शिवसेना कथित तौर पर मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से गोविंदा को मैदान में उतारने की योजना बना रही है. मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वर्तमान में शिवसेना के गजानन कीर्तिकर द्वारा किया जाता है. हालांकि, पार्टी का एकनाथ शिंदे गुट कथित तौर पर कीर्तिकर को उनकी उम्र के कारण दूसरा टिकट देने को तैयार नहीं है. इससे गोविंदा की संभावित उम्मीदवारी का रास्ता साफ हो गया है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 48 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पांच चरणों में आयोजित किए जाने हैं. उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र सहित मुंबई निवासी 20 मई को अपना वोट डालेंगे.
ये भी पढ़ें: Navneet Rana Statement: बीजेपी में शामिल होने पर नवनीत राणा की पहली प्रतिक्रिया, 'पिछले पांच साल से मैं...'