Salman Khan Meeting With Mumbai CP: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने शुक्रवार को मुंबई के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से दक्षिण मुंबई में उनके कार्यालय में मुलाकात की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता ने हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. जहां खान ने कहा कि वह आयुक्त से मिलकर उन्हें बधाई देने के लिए गए थे, क्योंकि वे "पुराने दोस्त" थे, यह मुलाकात पिछले महीने उन्हें मिले एक धमकी भरे पत्र के मद्देनजर हुई थी. एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता शाम करीब चार बजे मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे और फंसलकर से मुलाकात की.
पिछले महीने मिला था धमकी भरा लेटर
खान ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) विश्वास नांगरे-पाटिल से भी आयुक्त कार्यालय में मुलाकात की. बकौल पीटीआई, पत्रकारों द्वारा यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर, अभिनेता ने कहा, "वह (पुलिस आयुक्त) एक पुराने दोस्त हैं." पिछले महीने, सलमान खान और उनके पिता, पटकथा लेखक सलीम खान को एक पत्र मिला जिसमें धमकी दी गई थी कि पिता-पुत्र की जोड़ी का वही हाल होगा जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का है जो मई में मारा गया था. घटना के बाद खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
Thane News: ठाणे में पानी की टंकी फटने से कई मकान क्षतिग्रस्त, बुजुर्ग महिला घायल
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कुछ दिनों पहले सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह जोगिंग पर गए थे. वहां वो जिस बेंच पर बैठे वहां उन्हें एक पत्र मिला जिसमें उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Waala) कर देंगे. ये खत सलीम खान को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन बाद मिला था. इस लेटर के बाद सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, हालांकि इससे सलमान की रुटीन लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है.
एक्टर लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं. बताते चलें सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं. लॉरेंस ने खुद इस बात को स्वीकार किया है. गैंगस्टर ने तो ये भी बताया है कि सलमान आज से कुछ साल पहले 2018 में भी उनके निशाने पर थे, लेकिन तब वो बच गए. हालांकि लॉरेंस फिलहाल पंजाब पुलिस की कस्टडी में हैं.