मुंबई के 50 से ज्यादा हॉस्पिटल, कॉलेज और BMC हेड क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस विभाग में हड़कंप
Bomb Threats in Mumbai: अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल कर सारे ईमेल भेजे हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Bomb Threats in Mumbai: मुंबई में आज 50 से ज्यादा हॉस्पिटल, कॉलेज और बीएमसी हेड क्वार्टर को बम से उड़ाने के धमकी भरे इमेल मिलने से हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई के कई प्रसिद्ध हॉस्पिटल मे धमकी भरा ईमेल मिला है, सूत्रों ने यह भी दावा किया कि ईमेल भेजने वाले ने अपने ईमेल में दावा किया कि अस्पतालों के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए हैं और वे अस्पतालों को नष्ट कर देंगे.
एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल कर सारे ईमेल भेजे हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि यह ईमेल मुंबई के जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, सेवन हिला अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जेजे अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल और अन्य हॉस्पिटल को आया है.
मुंबई पुलिस को प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि, मुंबई के कई नामी अस्पतालों को उनके ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा ईमेल मिला है. धमकी भरा ईमेल Beeble.com नाम की एक वेबसाइट का इस्तेमाल कर भेजा गया है.
अधिकारी के मुताबिक धमकी भरा ईमेल, एक ही ईमेल में लिखकर 50 से ज्यादा अस्पतालों को भेजा गया है. एक पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि जैसे ही अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल मिला, उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने अस्पतालों में जाकर जांच की लेकिन पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
पुलिस ने बताया धमकी भरा ईमेल करने वाले का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है की इस तरह के धमकी भरे ईमेल करने वाले का इस ईमेल करके के पीछे का क्या मकसद था.
कॉलेज में भी आया धमकी भरा ईमेल
अस्पतालों के अलावा मुंबई के हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया. ईमेल करने वाले ने ईमेल में कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने इस बात की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी, जिसके बाद लोकल पुलिस और बॉम्ब स्कॉड के अधिकारी पहुंच जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नही हुआ. मुंबई की वीपी रोड पुलिस स्टेशन इस मामले की जांच कर रही है.
BMC हेड क्वार्टर को मिला धमकी भरा ईमेल
अस्पताल और कॉलेज ही नहीं बल्कि बीएमसी के हेड क्वाटर के पास भी धमकी का मेल आया. ईमेल करने वाले ने हेड क्वॉटर को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस ने बीएमसी हेड क्वार्टर की जांच की लेकिन पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इस मामले में पुलिस अज्ञात ईमेल करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर रही है.
ये भी पढ़ें
58 साल की हुई शिवसेना, शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट कैसे मनाएगा स्थापना दिवस? ये है पूरा कार्यक्रम