Maharashtra: जेल से अभी बाहर नहीं आएंगे अनिल देशमुख, जानिए कब तक बढ़ी हाई कोर्ट से जमानत पर रोक?
Anil Deshmukh: अनिल देशमुख के जमानत आदेश पर रोक 27 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. जमानत आदेश पर रोक लग जाने से अनिल देशमुख के बाहर निकलने में समय लगेगा.
![Maharashtra: जेल से अभी बाहर नहीं आएंगे अनिल देशमुख, जानिए कब तक बढ़ी हाई कोर्ट से जमानत पर रोक? Bombay HC has extends stay on bail order of NCP leader Anil Deshmukh till December 27 in Corruption Case Maharashtra: जेल से अभी बाहर नहीं आएंगे अनिल देशमुख, जानिए कब तक बढ़ी हाई कोर्ट से जमानत पर रोक?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/6ce21d3beb6a0138aa01cf37dc65fb891671632174287211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corruption Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को अभी और जेल में रहना होगा. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने ज़मानत आदेश पर रोक 27 दिसंबर तक बढ़ा दी है. निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने देशमुख को जमानत दी थी. ज़मानत आदेश पर रोक लग जाने से अनिल देशमुख को बाहर आने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत पर रोक 27 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है.
अनिल देशमुख को अभी और करना होगा इंतजार
सीबीआई (CBI) की तरफ से दायर भ्रष्टाचार के एक मामले में 12 दिसंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ज़मानत दी थी. बॉम्बे हाईकोर्ट की एकल पीठ ने जमानत देते हुए कहा था कि आदेश 10 दिनों के बाद प्रभावी होगा. अनिल देशमुख को मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गई और आदेश को चुनौती देने के लिए समय मांगा. हाईकोर्ट ने आदेश के अमल पर 10 दिन की रोक लगाते हुए सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने का मौका दिया. सुप्रीम कोर्ट में सर्दी की छुट्टियों के मद्देनजर सीबीआई की याचिका पर फिलहाल सुनवाई की उम्मीद कम है.
महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट ने NCP नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ज़मानत आदेश पर 27 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें CBI द्वारा दायर भ्रष्टाचार के एक मामले में 12 दिसंबर को ज़मानत दी थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2022
हाई कोर्ट ने जमानत पर रोक 27 दिसंबर तक बढ़ाई
पिछले महीने मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने अनिल देशमुख की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. अनिल देशमुख ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए देशमुख को 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में जमानत दे दी. सीबीआई ने आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए समय मांगा था. देशमुख को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल देशमुख को 100 करोड़ रुपये की वसूली से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)