Maharashtra: कवि Varavara Rao को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, 8 मार्च तक बढ़ी जमानत अवधि
बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने एल्गार परिषद-माओवादी (Elgar Parishad-Maoist) संपर्क मामले में आरोपी कवि वरवर राव (Varavara Rao) को स्वास्थ्य के आधार पर दी गयी जमानत आठ मार्च तक बढ़ा दी है.
Varavara Rao: बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने एल्गार परिषद-माओवादी (Elgar Parishad-Maoist) संपर्क मामले में आरोपी कवि वरवर राव (Varavara Rao) को स्वास्थ्य के आधार पर दी गयी जमानत आठ मार्च तक बढ़ा दी है. हाई कोर्ट (High Court) ने मंगलवार को यह भी पूछा कि क्या नवी मुंबई की तलोजा जेल में हालात सुधरे हैं. जस्टिस एस बी शुक्रे और जस्टिस जी ए सनप की खंडपीठ ने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे हैं तो आरोपी (राव) को वापस वहां भेजने पर उनके और बीमारियों की चपेट में आने का खतरा होगा.
हाई कोर्ट ने राव को फरवरी 2021 में छह महीने के लिए अस्थायी चिकित्सा जमानत दी थी. बाद में राव ने अर्जी दायर कर जमानत अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था और फिर एक अन्य अर्जी दायर कर खराब स्वास्थ्य के आधार पर स्थायी रूप से जमानत दिए जाने का अनुरोध किया था. अदालत ने सितंबर 2021 से कई बार उनके आत्मसमर्पण करने की अवधि बढ़ायी है.
राव की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद ग्रोवर ने कहा कि ‘‘अभियोजन का रवैया बदलना चाहिए और उनकी कोशिश स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद किसी आरोपी को जेल में रखने की नहीं होनी चाहिए.’’ अदालत इस मामले में आठ मार्च को सुनवाई जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें
PMC Bank Fraud: किरीट सोमैया के बेटे नील को कोर्ट से झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
MSCB Scam: नवाब मलिक के बाद NCP नेता प्रजक्त तानपुरे पर ED का एक्शन, संपत्ति की कुर्क
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)