Bombay High Court Grant Bail: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने सोमवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पूर्व फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को जमानत दे दी, जिन्हें अभिनेता की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती, जो पहले से ही जमानत पर बाहर है, भी इस मामले में एक आरोपी है. न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ ने सिद्धार्थ पिठानी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मई 2021 में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.


पिठानी ने किया था ये दावा


उस पर अन्य आरोपों के साथ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 (ए) (अवैध यातायात को वित्तपोषित करना और अपराधियों को शरण देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पिठानी ने झूठे मामले में फंसाए जाने का दावा करते हुए जमानत मांगी थी. उसने अपनी याचिका में दावा किया था कि उसके पास कभी भी कोई नशीला पदार्थ नहीं पाया गया और उसके पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ जिससे यह पता चले कि वह नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था.


Maharashtra: विधानसभा में बगावत की वजहों पर इशारों-इशारों में बोले सीएम शिंदे, उद्धव गुट के लिए कही ये बात


2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर किया था सुसाइड


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में अपने मुंबई आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. बाद में, एनसीबी ने फिल्म उद्योग में एक कथित दवा आपूर्ति रैकेट में कुछ व्हाट्सएप चैट के आधार पर जांच शुरू की. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इनमें से ज्यादातर अब जमानत पर बाहर हैं.


Bombay HC की बीसीसीआई को हिदायत, कहा- उभरते हुए क्रिकेटरों का रखें ध्यान