Bombay High Court: बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अगर माता-पिता अपने बच्चों को खेलने के लिए क्रिकेट किट दिला सकते हैं तो वे पीने के पानी की बोतल भी खरीद सकते हैं. मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायाधीश एम एस कार्णिक की बेंच उस जनहित याचिका की सुनवाई कर रही थी जिसमें क्रिकेट के मैदानों में पीने के पानी और टॉयलेट की बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर अंसतोष जताया गया है. बेंच ने साथ ही कहा कि क्रिकेट तो ऐसा खेल भी नहीं है जो मूल रूप से भारत का हो.


दरअसल वकील राहुल तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिका में दावा किया गया कि राज्य में कई क्रिकेट मैदानों में पीने के पानी और टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधायें नहीं हैं. जबकि इन मैदानों में कई उभरते हुए और पेशेवर क्रिकेटर खेलते हैं. इसमें दक्षिण मुंबई का एक मैदान भी शामिल है जिसकी देख रेख मुंबई क्रिकेट संघ करता है. वहीं बेंच ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के कई जिलों में आज तक हर रोज पीने के पानी की सप्लाई नहीं होती है. न्यायाधीश दीपांकर दत्ता ने कहा, क्या आप जानते हैं कि औरंगाबाद को हफ्ते में केवल एक बार पीने का पानी मिलता है. आप (क्रिकेटर) अपने पीने का पानी क्यों नहीं ला सकते? जबकि आप क्रिकेट खेलना चाहते हो जो हमारा खेल नहीं है. उन्होंने कहा क्रिकेट मूल रूप से भारत का खेल नहीं है. 


Maharashtra Politics: असली-नकली के घमासान पर बोले संजय राउत- शिवसेना बाला साहब ठाकरे की


प्राथमिकता की सूची में यह मुद्दा 100वें स्थान पर


उन्होंने कहा आप (क्रिकेटर) भाग्यशाली हो कि आपके माता-पिता आपको चेस्ट गार्ड, नी गार्ड और क्रिकेट के लिए सभी जरूरी चीजें खरीद सकते हैं. अगर आपके माता-पिता आपको यह सब सामान दिला सकते हैं तो वे आपको पीने के पानी की बोतल भी खरीद सकते हैं. जरा उन गांव वालों के बारे में सोचो जो पीने का पानी खरीद नहीं सकते है. अदालत ने कहा कि ये लग्जरी वस्तुएं हैं और प्राथमिकता की सूची में यह मुद्दा 100वें स्थान पर आयेगा.


अपने मौलिक दायित्वों को समझें


अदालत ने कहा क्या आपने (याचिकाकर्ता) ने उन मुद्दों की सूची देखी है जिनसे हम जूझ रहे हैं? अवैध इमारतें, बाढ़ आदि सबसे पहले हम सुनिश्चित करें कि महाराष्ट्र के गावों को पानी मिलने लगे. बेंच ने फिर कहा कि याचिकाकर्ता को अपने मौलिक अधिकारों पर जोर देने से पहले अपने दायित्वों को निभाना चाहिए. दत्ता ने कहा पहले अपने मौलिक दायित्वों का ध्यान रखें. क्या आपने जीवित प्राणियों के प्रति दया भाव दिखाया है? जीवित प्राणियों में इंसान भी शामिल है. क्या आपने चिपलून और औरंगाबाद के लोगों के बारे में सोचा है? यह सरकार की प्राथमिकता सूची में सबसे नीचे आयेगा. आपने अपने मौलिक दायित्वों को पूरा करने के लिये क्या किया है? हम यहां समय बर्बाद नहीं करना चाहते. कृपया इस बात को समझें. इसके बाद बेंच ने याचिका निरस्त कर दी.


ये भी पढ़ें-



Maharashtra OBC Reservation: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को मिली मंजूरी, अब CM शिंदे ने कह दी ये बात