Borivali Rape Case: मुंबई के बोरीवली इलाके से इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक हैवान पिता पिछले छह साल से अपनी दो नाबालिग बच्चियों का रेप कर रहा था. बोरीवली पुलिस ने अब मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित बच्चियों की मां ने बोरीवली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, यह 2019 से चल रहा है. 40 वर्षीय आरोपी पिता पिछले छह साल यानी 2019 से 9 और 10 साल की अपनी दो नाबालिग बच्चियों के साथ रेप कर रहा है. पुलिस के अनुसार, विरोध करने पर आरोपी अपनी पत्नी की पिटाई करता था, जिससे तंग आकर महिला ने अब बोरीवली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
इन धाराओं में केस दर्ज
बोरीवली पुलिस ने BNS की धारा 64 (2)(एफ), 64 (2) (एम), 115 (2), 351 (2) और पॉक्सो की धारा 6 और 10 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और अब पीड़ित बच्चियों की मेडिकल जांच कराई जाएगी.
नशे की दवा पिलाकर रेप
वहीं पिछले महीने यानी अक्तूबर में मुंबई के बांद्रा इलाके में निर्मल नगर में 18 साल की लड़की को नशे की दवा पिलाकर रेप करने का मामला सामने आया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट दी. इसके बाद पानी में नशे की दवा मिलाकर उसे पिला दिया, फिर उसके साथ रेप किया.
लड़की ने आरोप लगाया था कि जब वह होश में नहीं थी, तब दो लोग उसे अज्ञात स्थान पर ले गए और उसके रेप साथ किया. लड़की ने यह भी आरोप लगाया था कि आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
घटना के बाद पीड़िता ने बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी फिरोज अब्दुल मोतिन खान समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने मोतिन खान को गिरफ्तार किया था.