Maharashtra: संजय गांधी पार्क में ट्रैकिंग करने गए लड़कों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, भेजनी पड़ी रेस्क्यू टीम
Maharashtra News: संजय गांधी नेशनल पार्क में करीब 10 लड़कों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. ये बच्चे पार्क में ट्रैकिंग करने गए थे. हमले के बाद रेस्कयू के लिए टीम भेजी गई.
Maharashtra Latest News: मुंबई से सटे येउर के जंगल से यानी संजय गांधी नेशनल पार्क में ट्रैकिंग के लिए गए तकरीबन 10 लड़कों पर मधुमक्खियों की ओर से हमला किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वर्तकनगर थाने के पुलिसकर्मी और टीडीआरएफ के जवान और नागर निगम के डिजस्टर टीम के जवान मौके पर पहुंचे और मधुमक्खियों के बीच लड़कों को बचाने का काम शुरू किया. मधुमक्खियों के इस हमले के मामले में सात लड़कों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है और तीन लोगों को इलाके के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
संजय गांधी नेशनल पार्क ठाणे के पास येउर में स्थित है. पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक 10 लड़के पहाड़ पर ट्रैकिंग के लिए गए थे. सभी लड़के इस बड़े जंगल में रास्ता भटक कर करीब 4 किमी दूर जंगल में चले गये थे. ये लड़के मधुमक्खियों के काटने के डर से वहीं डर के मारे जंगल के अंदर फंस गए थे.
इन्हीं लड़कों में से किसी एक लड़के के जरिए वर्तक नगर पुलिस थाने में फोन कर जानकारी दी कि वो वो जंगल में फंसे हैं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. इस घटना को जानकारी ठाणे नगर निगम के डिजस्टर डिपार्टमेंट को भी मुहैया कराई गई. साथ ही जिसके पास पुलिस, नगर निगम कर्मचारी और टीडीआरएफ कर्मियों की एक टीम पहाड़ी पर पहुंची.
डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू सफल
ठाणे नगर निगम के डिजस्टर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी मुताबिक करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी लड़कों को सुरक्षित बचा लिया गया है. इस मामले को लेकर सभी लड़कों के नाम और उनके पते पुलिस ने लिखित रूप में रिकॉर्ड के लिए ले लिया है. सभी 10 लड़कों की उम्र 18 साल बताई गई है. इस पूरे मामले को लेजर वर्तक नगर पुलिस जांच भी कर रही है कि ये 10 लड़के जंगल में परमिशन लेकर गए थे या बिना परमिशन के गए थे.
पार्क के अंदर कई जंगली जानवरों का घर
संजय गांधी नेशनल पार्क के भीतर कई जंगली जानवरों का घर है. इस घने जंगल में बिना अनुमति के प्रवेश की अनुमति नहीं है. वर्तक नगर पुलिस इसकी जांच कर रही है कि ये 10 लड़के जंगल के भीतर और पहाड़ पर कैसे? हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन शुरुआती तौर पर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सभी लड़कें छिपकर जंगल में गए थे, जिसको लेकर पुलिस मामले की आगे जांच पड़ताल करने में जुटी है. संबंधित सभी लड़कों के परिजन को भी इस बात की पूरी जानकारी पुलिस की तरफ से मुहैया कराई गई है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के जलगांव में बवाल, दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही गाड़ी के हॉर्न बजाने पर हुआ विवाद