मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई के नागरिकों से कहा है कि वो पानी को संभालकर इस्तेमाल करें. उसका कहना है कि अगले दो दिन तक पूरे शहर में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. नगर निगम का जल विभाग इस दौरान कुछ जगह पानी के स्रोतो को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने और कुछ जगह मरम्मत का काम करेगा. इस वजह से बहुत से इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी.


कहां कहां होना है काम


दरअसल इस दौरान जल विभाग भांडुप में पानी के स्रोत को जल शोधन केंद्र से जोड़ने का काम पूरा करेगा.यह काम सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा. यह काम अगले दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे जाकर पूरा होगा. इस दौरान शहर के 12 वार्डों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. नगर निगम के पानी विभाग के चीफ वाटर इंजीनियर पुरुषोत्तम मालवडे ने बताया कि इस दौरान दादर और माहिम समेत कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई 25 फीसदी कम कर दी जाएगी.  


कहां कहां कम होगी पानी की सप्लाई


इस काम को देखते बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने लोगों से अपील की है कि वो पानी को बचाकर खर्च करें. इसके अलावा भांडुप कांपलेक्स से संबंधित विभिन्न जल नालों पर दो स्थानों पर वॉल्व लगाने,नई जल नालियों को जोड़ने और दो जगहों पर लीकेज की मरम्मत का काम किया जाएगा. इस काम की वजह से के-ईस्ट, के-वेस्ट, पी-साउथ, पी-नॉर्थ, आर-साउथ, आर-सेंट्रल, आर-नॉर्थ, एच ईस्ट और एच वेस्ट के कई इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी. 


इन सबके अलावा ईस्टर्न सबअर्ब के एस, एन और एल वार्ड में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रहेगी. वहीं  जी नार्थ और जी साउथवार्ड के माहिम वेस्ट, दादर, वेस्ट, प्रभादेवी और माटुंगा वेस्ट में पानी की सप्लाई में 25 फीसदी की कटौती की जाएगी. 


कहां बिल्कुल नहीं आएगा पानी


धारावी के इलाके में जहां पानी की सप्लाई सुबह चार बजे और शाम नौ बजे होती है, वहां 30 जनवरी को पानी की सप्लाई बिल्कुल नहीं होगी.  इसे देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने नागरिकों से पीने के पानी की अगले दो दिन तक सोच-समझ कर करने की अपील की है. 


ये भी पढ़ें


Maharashtra News: महिला से रेप और जबरन गर्भपात मामले में दो आरोपी बरी, कोर्ट ने बताई ये वजह