Mumbai: BMC ने अगले आदेश तक मैरिज रजिस्ट्रेशन सेवा को किया सस्पेंड, अब इस बदलाव के साथ मिलेगी ये सुविधा
BMC: रविवार को BMC कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले आदेश तक मैरिज रजिस्ट्रेशन सेवा को सस्पेंड कर दिया है. अब ये सेवा को बदलावों के साथ शुरु किया जाएगा.
![Mumbai: BMC ने अगले आदेश तक मैरिज रजिस्ट्रेशन सेवा को किया सस्पेंड, अब इस बदलाव के साथ मिलेगी ये सुविधा Brihanmumbai Municipal Corporation Suspends Registration of Marriages in Covid-19 Mumbai: BMC ने अगले आदेश तक मैरिज रजिस्ट्रेशन सेवा को किया सस्पेंड, अब इस बदलाव के साथ मिलेगी ये सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/0b0316438abc549fc1f91386920b739e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brihanmumbai Municipal Corporation: रविवार को बीएमसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई बड़े निर्णय लिए हैं. बीएमसी ने अपने अगले आदेश तक मैरिज रजिस्ट्रेशन सेवा को सस्पेंड कर दिया है. मुबंई में कोविड-19 की तत्कालीक स्थिति को देखते हुए बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये निर्णय लिया गया है.
ये हो रहा बदलाव
बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल रुप से अगले आदेश तक के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन सेवा को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि ये सेवा जल्द ही फिर से डेट और टाइम के अपॉइंटमेन्ट के आधार पर चालु की जाएगी. बीएमसी की सीविल इकाइ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो माध्यम से KYC की सुविधा को भी बढ़ावा दिया जाएगा. पिछले कुछ सालों से बीएमसी की विभिन्न नागरिक सेवाएं और सुविधाएं को ऑनलाइन किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को किसी मैरिज रजिस्ट्रेशन संबंधित किसी अन्य जानकारी के लिए वार्ड से संबंधित अधिकारी से संपर्क करना होगा.
रविवार को आया ये अपडेट
बाते दें कि पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र सहित मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा वहां ओमिक्रोन के मामले भी देश में सबसे ज्यादा मिले हैं. मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 7,895 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में रविवार को 21,025 मरीज डिस्चार्ज हुए. कोरोना के 7,895 मरीजों में से 688 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं. शहर के अस्पतालों में 38,127 बेड में 5,722 बेड फिलहाल इस्तेमाल में हैं. वहीं कोरोना के कारण अभी 54 इमारतें सील की गई हैं. जबकि शहर में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 60,371 है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)