Party Expenses in Jharkhand-Maharashtra Election 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए और सभी दल जी तोड़ मेहनत और प्रचार-प्रसार कर परिणाम तक पहुंचे. झारखंड में हेमंत सोरेन की जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन में सरकार बनी तो वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन वाली महायुति सरकार सत्ता में आई. अब चुनाव आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के जरिए यह बात सामने आई है कि इन दोनों चुनावों में राजनीतिक दलों ने कितना खर्चा किया है. 


बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान 3.92 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार पर खर्च 2.17 करोड़ रुपये शामिल हैं. निर्वाचन आयोग को सौंपी गई व्यय रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा ने महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास को प्रकाशित कराने पर 1.75 करोड़ रुपये खर्च किए. 


बसपा के खातों में 570 करोड़ रुपये
पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, बसपा ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए मायावती की हवाई यात्रा पर 55.75 लाख रुपये का व्यय किया. वहीं, बसपा ने अपने विभिन्न बैंक खातों में 570 करोड़ रुपये की जमा राशि दिखाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव में बसपा ने प्रचार पर 1.58 करोड़ रुपये सहित कुल 2.52 करोड़ रुपये खर्च किए. 


इसके अलावा, बीएसपी ने झारखंड में अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास को प्रकाशित कराने पर 93.71 लाख रुपये खर्च किए, जबकि झारखंड में प्रचार के लिए मायावती की विमान और हेलीकॉप्टर यात्रा पर 1.23 करोड़ रुपये खर्च हुए. 


कांग्रेस ने दी व्यय की आधी जानकारी
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में केवल आंशिक व्यय रिपोर्ट दी है. पार्टी ने महाराष्ट्र पीसीसी चीफ नाना पटोले को प्रचार के लिए केवल 40 लाख रुपये दिए. रिपोर्ट में कांग्रेस झारखंड चुनाव पर खर्च की गई राशि के बारे में कुछ नहीं बताया है. 


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपनी व्यय रिपोर्ट में झारखंड चुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार पर कुल 9.95 लाख रुपये खर्च किए जाने की जानकारी दी है. 


अखिलेश यादव की पार्टी ने खर्च किए इतने रुपये
वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने निर्वाचन आयोग को सौंपी गई व्यय रिपोर्ट में दोनों चुनावी राज्यों में अपने 27 उम्मीदवारों के प्रचार पर कुल 1.82 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया है. पार्टी ने झारखंड में 57 लाख रुपये और महाराष्ट्र में 1.25 करोड़ रुपये खर्च करने की जानकारी दी है.


यह भी पढ़ें: परफ्यूम की बोतल में ब्लास्ट, चार घायल, आखिर कैसे हुआ ये हादसा