Union Budget 2023: महाराष्ट्र को रेलवे के लिए मिला 13,539 करोड़ रुपये का तोहफा, बिछाए जाएंगे नए ट्रैक, पुल-सुरंगों को होगा निर्माण
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र में रेलवे के लिए 13,539 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.उन्होंने महाराष्ट्र के लिए 2023-24 के बजट को 2009 से 2014 के बीच औसत आवंटन से 11 गुना अधिक बताया है.
Union Budget 2023: केंद्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र को 13,539 करोड़ रुपए का तोहफा मिला है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में रेलवे के लिए 13,539 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. राज्य को यह सौगात देने का एलान करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि इस रिकॉर्ड आवंटन का 'बहुत अच्छा प्रभाव' होगा.
दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने हुए अश्विनी वैष्णव ने अलग-अलग राज्यों की रेल सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए बजट का एलान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लिए 2023-24 के बजट में आवंटन 2009 से 2014 के बीच औसत आवंटन का 11 गुना अधिक है.
बिछाए जाएंगे नए ट्रैक, पुल-सुरंगों को होगा निर्माण
राज्य में रेल की नई लाइनें बिछाने के लिए 1685 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं 1400 करोड़ ट्रैक नवीनीकरण के लिए, 776 करोड़ रुपए ग्राहक सुविधाओं के लिए, 237 करोड़ सिग्नलिंग और दूरसंचार से जुड़े कामों के लिए और 113 करोड़ रुपए पुल और सुरंगे बनाने के लिए खर्च किए जाने का प्रावधान है. इसके अलावा वर्धा नागपुर की तीसरी और चौथी लाइन के लिए भी 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बडनेरा वैगन रिपेयर वर्कशॉप के लिए भी 40 करोड़ रुपए दिए जाने के साथ-साथ वर्धा-नांदेड वाया यवतमाल पुसद और इटारसी-नागपुर के बीच भी ट्रैक बिछाए जाएंगे.
2026 में पूरा होगा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
रेल मंत्री ने बताया कि मुंबई और आसपास के इलाकों में चलने वाली उपनगरीय सेवा को भी बेहतर किया जाएगा. वैष्णव ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार से केंद्र सरकार को अच्छा सहयोग मिल रहा है और इस आरोप को दोहराया कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तो बुलेट ट्रेन परियोजना को राज्य सरकार से कोई मंजूरी नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को पूरा होने में तीन साल से अधिक समय लग सकता है. इसकी समय सीमा अगस्त 2026 है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: भारत के सबसे कठिन रेलवे घाट सेक्शन से होकर गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें- कितनी होगी स्पीड?