Sanjay Raut on Budget 2024: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार के बजट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. बजट में महाराष्ट्र के लिए कोई भी बड़ा एलान नहीं किया गया है. इसे लेकर राउत ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.


संजय राउत ने कहा, "10 साल से प्रधानमंत्री बजट पर बात कर रहे हैं. बजट से आम जनता को 10 साल में क्या मिला? किसान, बेरोजगार, युवा, छात्र ऐसे बड़े-बड़े वादें होते हैं. बजट पहले एक राज्य गुजरात के लिए बनता था अब उसमें 2 राज्य और जुड़ गए हैं. सरकार बचाने के लिए पीएम को ये करना जरूरी है. कुर्सी बचाने के लिए बजट बनता है देश के लिए नहीं बनता है ये पहली बार देखा है."


आदित्य ठाकरे ने बजट में भेदभाव का लगाया आरोप
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट भाषण में एक बार भी महाराष्ट्र का जिक्र नहीं किया और उन्होंने सबसे बड़ा करदाता होने के बावजूद राज्य से भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया.


ठाकरे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केंद्र पर ‘भ्रष्ट सरकार’ बनाकर और फिर करों के जरिए महाराष्ट्र को लूटने का भी आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि बीजेपी अपनी सरकार बचाना चाहती है और बिहार और आंध्र प्रदेश को भारी भरकम बजट दे रही है. लेकिन महाराष्ट्र का क्या कसूर है? यही कि हम सबसे बड़े करदाता हैं?


हमारे योगदान के बावजूद हमें क्या मिला? क्या एक बार भी बजट में महाराष्ट्र का उल्लेख किया गया? बीजेपी महाराष्ट्र से इतनी नफरत और उसका इतना अपमान क्यों करती है? यह पहली बार नहीं है, बीजेपी सरकार के पिछले एक दशक में हमने महाराष्ट्र के खिलाफ यह पूर्वाग्रह देखा है.’’


ये भी पढ़ें: Union Budget 2024: बजट में बिहार-आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त फंड मिलने पर भड़के आदित्य ठाकरे, जानें क्या कहा?