बजट से महाराष्ट्र को कैसे और कितना मिलेगा फायदा? डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने बताई पूरी गणित
Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस बजट का सभी लोगों ने स्वागत किया है. केंद्र सरकार की ओर से पेश इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है.

Eknath Shinde On Union Budget 2025: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने केंद्र सरकार की ओर से पेश बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है ये जनता का बजट है और इससे किसानों, युवाओं और महिलाओं को फायदा पहुंचेगा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें निराशावाद छोड़कर इस बजट का स्वागत करना चाहिए.
जब उनसे पूछा गया कि इस बजट में महाराष्ट्र के हाथ में कुछ नहीं है, ऐसा आरोप लगाया जा रहा है. इस सवाल पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''विपक्ष ने पिछली बार भी यही आरोप लगाए थे. महाराष्ट्र भी हमारे देश में ही है न, तो प्रस्तुत बजट महाराष्ट्र के लिए भी है. हमारे राज्य में टैक्स पेयर्स सबसे ज्यादा हैं, जिन्हें बजट से बहुत फायदा होगा.''
#WATCH | Thane, Maharashtra | On #UnionBudget2025, Maharashtra Dy CM Eknath Shinde says, "The opposition had levelled the same allegations last time as well... We (Maharahstra state) have a huge number of taxpayers, who will benefit from the budget... Those who are disappointed… pic.twitter.com/7wZcXxKICN
— ANI (@ANI) February 1, 2025
बजट से किसानों, महिलाओं को फायदा होगा- एकनाथ शिंदे
उन्होंने आगे कहा, ''इस बजट से हमारे किसानों, राज्य की महिलाओं को ज्यादा फायदा होगा. महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चालू है, उसमें भी हमें ज्यादा फायदा होगा. केंद्र सरकार ने हर योजना में पैसे दिए हैं. पिछली बार भी वो चाहे रेलवे हो, मेट्रो, बुलेट ट्रेन, पोर्ट के क्षेत्र में विकास के लिए पैसे मिले. 76 हजार करोड़ रुपये का एक ही प्रोजेक्ट है. इससे इकोनॉमी बूस्ट होगी. पूरी इकोनॉमी चेंज हो जाएगी. ये गेम चेंजर प्रोजेक्ट है. इस बजट में भी वैसे ही है.''
12 लाख तक आय को टैक्स फ्री करना बड़ा निर्णय- शिंदे
डिप्टी सीएम शिंदे ने ये भी कहा, ''इस बजट का सभी लोगों ने स्वागत किया है. इस बजट की कई विशेषताएं हैं. इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. 12 लाख तक आय वाले लोगों के लिए टैक्स फ्री करना बहुत बड़ा निर्णय है. ये लोगों को राहत देने वाला निर्णय है. इससे आम लोगों के जीवन में बदलाव आएगा.''
विपक्ष के लोग निराश हो चुके- एकनाथ शिंदे
उन्होंने हमला बोलते हुए आगे कहा, ''विपक्ष के लोग निराश हो चुके हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जनता ने विपक्ष को क्या दिया? वो इस बारे में आत्मचिंतन करें तो बेहतर होगा. जनता ने हमें बहुत बड़ा मैनडेट दिया क्योंकि हमने काम किया है. काम करने वालों को मदद किया है. इसलिए जो लोग निराश हैं उन्हें निराशावाद छोड़कर इस बजट का स्वागत करना चाहिए क्योंकि ये जनता का बजट है.''
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

