अजित पवार गुट के नेता की हत्या का मामला, आरोपियों पर हुआ ये एक्शन
Byculla Murder Case: अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की हत्या के मामले में भायखला पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें आनंद उर्फ आन्या काले, विजय काकड़े, प्रफुल्ल पाटकर शामिल है.
![अजित पवार गुट के नेता की हत्या का मामला, आरोपियों पर हुआ ये एक्शन Byculla Sachin Kurmi alias Munna Murder Case Ajit Pawars NCP Leader Court sent 3 Accused To Police Custody In Mumbai ANN अजित पवार गुट के नेता की हत्या का मामला, आरोपियों पर हुआ ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/c20372aab738dcbe0b2e7a3a474d3b931728213586484957_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Kurmi Murder Case: मुंबई के भायखला इलाके में अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी उर्फ मुन्ना की हत्या मामले में आरोपियों को रविवार (6) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 15 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. भायखला पुलिस ने मर्डर केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस इन आरोपियों से अब गहनता से पूछताछ करेगी. आरोपियों के पास से अभी हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल हथियार और बाइक को अभी बरामद नहीं किया गया है. पुलिस इसके और साथियों की भी तलाश कर रही है.
गिरफ्तार आरोपियों में कौन-कौन शामिल?
अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की हत्या के मामले में भायखला पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें एक आनंद उर्फ आन्या काले है. इसके खिलाफ भायखला पुलिस स्टेशन में 6 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा अग्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन, एंटोप हिल पुलिस स्टेशन और धारावी पुलिस स्टेशन में एक एक मामले दर्ज हैं.
विजय काकड़े उर्फ पक्या के खिलाफ भायखला पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज है. वहीं, प्रफुल्ल पाटकर के खिलाफ भायखला पुलिस स्टेशन, एंटोप हिल पुलिस स्टेशन और धारावी पुलिस स्टेशन में एक एक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने कोर्ट में क्या कहा?
पुलिस ने कोर्ट में बताया कि इस मामले में उन्हें आरोपियों के पास से हत्या को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किये गए हथियार, बाइक और उस समय पहने हुए कपड़ों को जप्त करना है. पुलिस ने कोर्ट में यह बात भी रखी कि आरोपियों ने हत्या को क्यों अंजाम दिया, यह पता लगाना बाकी है. इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल थे, पुलिस उनके साथियों के नाम भी पूछ रही है.
बता दें कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी (NCP) के नेता सचिन कुर्मी उर्फ मुन्ना की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. उनके शरीर पर जख्म के कई निशान मिले थे.
ये भी पढ़ें:
मुंबई: चेंबूर इलाके की एक दुकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की जल कर मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)