Cable Car Project: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भविष्य में मुंबई महानगरीय क्षेत्र में रोपवे के माध्यम से केबल कार परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी है. यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने दी. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक आयोजित की थी.


परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने केंद्र सरकार द्वारा मुंबई महानगरीय क्षेत्र में "केबल कार" परियोजना को लागू करने के लिए मंत्री गडकरी के साथ अलग से बैठक की.


प्रताप सरनाईक ने क्या कहा?


प्रताप सरनाईक ने कहा, ''विकसित भारत 2047 के लिए नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ. मुंबई के शहरी परिवहन को आसान बनाने के लिए केबल कार परियोजना का प्रस्ताव रखा. पीपीपी के माध्यम से पर्वतमाला परियोजना के तहत डीपीआर तैयार करने की मंजूरी का अनुरोध किया. विकसित महाराष्ट्र के लिए पर्यावरण-अनुकूल परिवहन!''






सरनाईक ने कहा कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में बढ़ते शहरीकरण, वाहनों की बढ़ती संख्या, यातायात जाम की समस्या हल करने के लिए एक ठोस प्रयास किया जाएगा . पश्चिमी देशों में "केबल कार" परियोजना के महत्व को समझाने के बाद इस परियोजना का सर्वेक्षण कर विकास योजना तैयार करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है.


परिवहन प्रणाली विकसित करने के लिए इस परियोजना का भी सर्वेक्षण किया जाना चाहिए ताकि हवाई अड्डे से आने-जाने में कम से कम समय लगे. पालघर से रायगढ़ जिले के उरण-पेन तक फैले कुल क्षेत्र में शहरीकरण की गति बढ़ रही है.


सड़क परिवहन, रेलवे, मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर दिन-ब-दिन बढ़ते तनाव को देखते हुए भविष्य में "केबल कार" जैसी हवाई सेवाओं का विकास करना आवश्यक है.


महाराष्ट्र में गाड़ी चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, FASTag को लेकर कैबिनेट का बड़ा फैसला