Maharashtra Politics: फंसे Sanjay Raut, FIR दर्ज, CM शिंदे के बेटे पर हत्या की साजिश का आरोप लगाना पड़ा महंगा
Shiv sena Leader Sanjay Raut: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया था महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे से उनकी जान की खतरा है.
Maharashtra Political News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे पर हत्या की साजिश का आरोप लगाने के बाद ठाणे पुलिस ने शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत के खिलाफ बुधवार रात मानहानि का केस दर्ज किया. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कपूरबावडी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह प्राथमिकी पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे की शिकायत पर आधारित है.
राउत ने लगाया था हत्या की साजिश का आरोप
इससे पहले शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया था महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे से उनकी जान की खतरा है. राउत ने अपने पत्र में कहा था कि लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने मुझे मारने के लिए ठाणे के अपराधी राजा ठाकुर को सुपारी दी है. इस पत्र में राउत ने पुख्ता जानकारी होने की बात कहते हुए पुलिस आयुक्त को लिखा था कि मुझे इस बारे में पुख्ता जानकारी मिली है. मैं आपको एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में इससे सूचित कर रहा हूं. उन्होंने पत्र की प्रतियां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाणे पुलिस को भी भेजी थी.
आरोप के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
संजय राउत की शिकायत के बाद अपराध शाखा ने उनके आरोपों पर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में ठाणे पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम बुधवार सुबह जांच के सिलसिले में नासिक पहुंची और यहां शिवसेना (यूबीटी) नेता राउत से मुलाकात की. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस राउत से जान को खतरे संबंधी आरोप के बारे में जानकारी जुटा रही है.
आरोपों पर सीएम ने कही थी ये बात
वहीं, इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राउत के आरोपों पर जांच का भरोसा दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस बात की भी पड़ताल करेगी कि शिकायत तथ्यों पर आधारित है या यह सिर्फ यह प्रचार का शिगूफा तो नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Politics: संजय राउत से मिलने नासिक पहुंची ठाणे पुलिस, ‘जान को खतरा’ संबंधी आरोपों पर मांगी डिटेल