Maharashtra News: महाराष्ट्र की नागपुर (Nagpur) पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कार्यालय में फोन कर उन्हें धमकी देने की घटना के सिलसिले में कर्नाटक के बेलगावी की एक जेल से दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में 21 मार्च को एक व्यक्ति ने तीन बार फोन कॉल किया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम जयेश पुजारी उर्फ ​​जयेश कांता बताया था. उसने 10 करोड़ रुपये की मांग की थी और पैसे नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी.


नागपुर पुलिस प्रमुख अमितेश कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच के दौरान स्थानीय पुलिस ने बेलगावी पुलिस के अधिकारियों की मदद से कर्नाटक शहर में हिंडाल्गा केंद्रीय कारागार के परिसर की तलाशी ली गई. यहां जयेश पुजारी नाम का एक व्यक्ति आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. पुलिस प्रमुख के मुताबिक तलाशी के दौरान जेल परिसर से दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए गए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे जयेश पुजारी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने के लिए उसके रिमांड की मांग करेंगे. क्योंकि उसके नाम का इस्तेमाल जनवरी में मंत्री के कार्यालय में इसी तरह की कॉल करने के लिए किया गया था और 100 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.


पहले भी हो चुकी है रुपयों की मांग
उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को खुद को पुजारी बताने वाले एक व्यक्ति ने गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन कर 100 करोड़ रुपये की मांग की थी. फोन करने वाले ने दावा किया कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है. कर्नाटक के बेलगावी में जेल में बंद पुजारी ने धमकी भरे फोन कॉल में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था. पुजारी को हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई है.


ये भी पढ़े-


Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर पृथ्वीराज चव्हाण बोले- 'इससे पता चलता है कि...'