Maharashtra: पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 100 करोड़ की रिश्वतखोरी का है आरोप
Corruption Case: सीबीआई ने अनिल देशमुख और उनके निजी सहयोगियों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों में आरोप दायर किये हैं.
Corruption Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज मुंबई की एक विशेष अदालत में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और अन्य के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह की तरफ से देशमुख के खिलाफ लगाये गये 100 करोड़ की रिश्वतखोरी के आरोपों में जांच के सिलसिले में आरोपपत्र दायर किया गया है. एक दिन पहले ही मुंबई की एक विशेष अदालत ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की सरकारी गवाह बनने की याचिका को स्वीकार कर लिया था.
पूर्व मंत्री देशमुख के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
सीबीआई ने देशमुख और उनके निजी सहयोगियों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों में आरोप दायर किये हैं. पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किए गए 71 वर्षीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख वर्तमान में धनशोधन के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और शहर की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. धनशोधन के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है. इस साल अप्रैल में, सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए देशमुख, उनके सहयोगियों पलांडे और शिंदे तथा बर्खास्त पुलिसकर्मी सचिन वाजे को हिरासत में लिया था.
प्रति महीने 100 करोड़ की वसूली का मामला
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने पुलिसकर्मियों को शहर के रेस्तराओं और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का निर्देश दिया था. देशमुख ने आरोपों से इनकार किया था लेकिन बंबई उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिए जाने के बाद उन्हें अपने पद से हटना पड़ा था.
Bhiwandi News: भिवंडी में सीमेंट मिक्सिंग ट्रक की टक्टर में महिला की मौत, पति और बेटा घायल