CBI Shuts Case Against Sanjay Pandey: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) को सीबीआई (CBI)से बड़ी राहत मिली है. सीबीआई ने पांडे की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब सीबीआई ने इस केस की क्लोजर रिपोर्ट विशेष अदालत में दाखिल कर दी है. मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी. दरअसल, सीबीआई ने संजय पांडे की आईसेक सर्विसेज कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था. आईसेक द्वारा दो ऑडिटेड स्टॉक ब्रोकरों का ऑडिट किया गया था. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि इस ऑडिट में कई गड़बड़ियां पाई गईं, लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं मिलने के कारण अब सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है.
अब अदालत इस रिपोर्ट को स्वीकार करती है या अस्वीकार करती है? यह 14 तारीख की सुनवाई में पता चलेगा, लेकिन सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को बड़ी राहत मिली है. पांडे ने आईसेक सर्विसेज नाम से एक कंपनी बनाई थी, जिस पर एनएसई कंपनी लोकेशन घोटाले का आरोप था. इसी मामले में अब सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है और कहा है कि आईसेक कंपनी से जुड़े मामले में जांच के दौरान पर्याप्त सबूत नहीं मिले. हालांकि क्लोजर रिपोर्ट को अभी कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया है.
बेटे को कंपनी का डायरेक्टर बना दिया
संजय पांडे ने 2001 में पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. इसके बाद उन्होंने एक आईटी कंपनी शुरू की. लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से पुलिस सेवा में शामिल हो गए. साथ ही उनके बेटे को कंपनी का डायरेक्टर बना दिया गया. 2010 और 2015 के बीच, आईसेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को एनसीई सर्वर और सिस्टम सुरक्षा के लिए अनुबंध किया गया था. आरोप है कि एनएसई घोटाले में फोन टैपिंग के लिए इस्तेमाल की गई टैपिंग मशीन संजय पांडे की आईटी कंपनी ने इजराइल से मंगवाई थी. इस मशीन के जरिए एनएसई अधिकारी कर्मचारियों के कथित तौर पर फोन टैप कर रहे थे.
कथित फोन टैपिंग के जरिए बेहद गोपनीय सूचनाएं मामले की मुख्य आरोपी पूर्व एनएसई प्रमुख चित्रा रामकृष्णन को दी जा रही थीं. यह भी कहा गया कि सीबीआई और ईडी को इस बात के अहम सबूत मिले हैं कि करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है. ऐसे में संजय पांडे के खिलाफ कार्रवाई की गई. आखिरकार अब उन्हें राहत मिल गई और सीबीआई ने इस केस की क्लोजर रिपोर्ट विशेष अदालत में दाखिल कर दी है.