Sanjay Raut: शिव सेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां उनकी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रहे हैं और उन पर दबाव बनाया जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ''हमारी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही हैं. इन एजेंसियों का इस्तेमाल कर हमारे नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है. कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि एमवीए सरकार 10 मार्च को गिर जाएगी. ये सभी अफवाहें तब शुरू हुईं जब मैंने वेंकैया नायडू को खत लिखा था.''


उन्होंने कहा, ''ठाकरे परिवार पर अलीबाग में 19 बंगले बनाने का आरोप लगाया जा रहा है. मैं सभी पत्रकारों को पिकनिक के लिए इन बंगलों में ले जाऊंगा, वहां बंगले नहीं मिले तो आरोप लगाने वालों को उनकी जगह दिखाई जानी चाहिए. शिवसेना किसी से नहीं डरती. हमें परेशान करने वालों से साल 2024 के बाद निपटा जाएगा''.






बीजेपी के नेता जाएंगे जेल


इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि बीजेपी के कई नेता जल्द जेल जाने वाले हैं. संजय राउत ने अपने दावे में कहा कि अगले कुछ दिनों में बीजेपी के तीन बड़े नेता और कुछ छोटे नेता जेल में होंगे. उन्होंने कहा कि हमने बहुत बर्दाश्त कर लिया है, अब हम बर्बाद करेंगे. साथ ही संजय राउत ने बताया कि मंगलवार को शिवसेना भवन में 4 बजे पार्टी एक कॉन्फ्रेंस करने जा रही है जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ-साथ विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं संजय राउत ने कहा, ''हमाम में सब नंगे होते हैं, नींद उड गई है उनकी, जो करना है उखाड़ लिजिए, मैं डरनेवाला नहीं हूं''.


ED के निशाने पर हैं संजय राउत


बता दें कि शिव सेना संजय राउत और उनके करीबी बीते काफी समय से ईडी की रडार पर हैं. हाल ही में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी एजेंसी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करेगी तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे. यहां बता दें कि एजेंसी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक मामले और प्रवीण राउत की पत्नी के साथ उनके कथित संपर्क के संबंध में पूछताछ की थी.


यह भी पढ़ें 


Omicron in Mumbai: ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर आया हैरान करने वाला आंकड़ा, 95 प्रतिशत सैंपल निकले पॉजिटिव


Maharashtra: इस हालत में मिले बीते 12 दिन से लापता ACB इंस्पेक्टर, अस्पताल में कराया भर्ती


ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद की बहन Haseena Parker के घर की छापेमारी, एक शख्स को हिरासत में लिया