Maharashrtra: फेमस कीर्तन गायक चैतन्य महाराज गिरफ्तार, जानें क्या है वजह?
Chaitanya Maharaj Wadekar Arrested: प्रसिद्ध कीर्तन कलाकार चैतन्य महाराज वाडेकर को उनके भाईयों के साथ गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स है.
Maharashtra News: फेमस कीर्तन गायक चैतन्य महाराज वाडेकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने चैतन्य महाराज को उनके दो भाइयों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चैतन्य सयाजी वाडेकर, अमोल सयाजी वाडेकर, प्रमोद सयाजी वाडेकर और ऋषिकेश शशिकांत सूर्यवंशी के रूप में हुई है.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन गिते के अनुसार चैतन्य महाराज और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर अवैध रूप इकट्ठा होकर कंपनी की तरफ जाने वाली सड़क को जेसीबी और पोकलेन मशीनों से खोदने का आरोप है. इस खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइनों को नुकसान पहुंच सकता था, जिससे लोगों को खतरा पैदा हो सकता था. वहीं, इस दौरान कंपनी की दीवार को भी ध्वस्त कर दिया गया और बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुईं. इस मामले में चैतन्य महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
शिकायत में चैतन्य सयाजी वाडेकर और अमोल सयाजी वाडेकर सहित उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चैतन्य महाराज सहित अन्य को गिरफ्तार किया.
कौन हैं चैतन्य महाराज?
चैतन्य महाराज का नाम चैतन्य महाराज वाडेकर है. उनका जन्म पुणे जिले के खेड़ तालुका के भंबोली गांव में 17 अक्टूबर 1994 को हुआ था. संत ज्ञानेश्वर विद्यालय आलंदी से उन्होंने माध्यमिक शिक्षा ग्रहण की. चैतन्य महाराज ने आलंदी में संत साहित्य का अध्ययन किया. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स है.
वे मदालसा वरकरी शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष है अपनी संस्था के माध्यम से वे संतों के साहित्य का प्रचार प्रसार करते हैं. इसी वजह से उन्हें एक युवा कीर्तन कलाकार के रूप में भी पहचान मिली है. अपनी खास कीर्तन शैली से बात को समझाने के अंदाज की वजह से भी चैतन्य महाराज काफी फैमस है. चैतन्य महाराज साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. गिरफ्तारी की वजह से वे चर्चाओं में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर मंत्रालय में तीसरी मंजिल से कूदे, अपनी ही सरकार के खिलाफ उठाया कदम