Chandiwal Commission: चांदीवाल आयोग ने NCP नेता नवाब मलिक को किया तलब, भ्रष्टाचार मामले की कर रहे हैं जांच
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे चांदीवाल आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक को 17 फरवरी को अपने समक्ष पेश होने को कहा है.
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे चांदीवाल आयोग (Chandiwal Commission) ने मंगलवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Mlik) को 17 फरवरी को अपने समक्ष पेश होने को कहा है.
मुंबई पुलिस के बर्खास्त किये जा चुके अधिकारी सचिन वाझे (Sachin Waze) द्वारा अदालत में दिये गए एक लिखित बयान और मीडिया में आए एक लेख के बाद आयोग ने मलिक को पेश होने के लिये कहा है. लेख में कथित रूप से मलिक के हवाले से कहा गया था कि एंटीलिया विस्फोटक (Antilia Explosives) सामग्री मामले में परमबीर सिंह (Parambir Singh) और वाजे का हाथ था. वाजे ने आयोग से कहा कि इस तरह के बयानों से उनकी छवि खराब हो रही है.
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिला था विस्फोटक
पिछले साल फरवरी में उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के दक्षिण मुंबई स्थित आवास 'एंटीलिया' के बाहर एक एसयूवी कार खड़ी हुई मिली थी, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी थी. घटना के समय परमबीर सिंह मुंबई पुलिस आयुक्त थे. बाद में सिंह को मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया गया था. फिलहाल उनके खिलाफ जबरन वसूली सहित विभिन्न आरोपों में कई मामले चल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें सेवा से निलंबित किया जा चुका है. वाजे 'एंटीलिया' मामले और इसके बाद विस्फोटक लदी एसयूवी के कथित मालिक मनसुख हिरन (Mansukh Hiren) की हत्या के संबंध में न्यायिक हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: संजय राउत ने BJP नेता किरीट सोमैया पर निशना, कहा- 'बाप बेटे दोनों जाएंगे जेल'
Omicron in Mumbai: ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर आया हैरान करने वाला आंकड़ा, 95 प्रतिशत सैंपल निकले पॉजिटिव