Chandra Song Viral Dance Video: भले ही चंद्रमुखी फिल्म को एक साल हो गया हो, लेकिन इस फिल्म के गीत 'चंद्र' ने अपना आकर्षण नहीं खोया है. इस गाने में युवा और बुजुर्ग जमकर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में जिला परिषद के एक स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने 'चंद्रा' गाने पर डांस किया और उसका वीडियो वायरल हो गया है. इस बीच एक्ट्रेस और इस गाने की ओरिजिनल डांसर अमृता खानविलकर भी वीडियो से प्रभावित हुईं. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर बच्ची की तारीफ की है.


वायरल वीडियो में क्या है?
इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर एक यूजर (@dreamz_unite) ने शेयर किया है. उसके इस वीडियो को शेयर करते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. ये वीडियो लोगों के बीच इतना वायरल हुआ कि इस वीडियो पर खुद एक्ट्रेस Amruta Khanvilkar ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.






श्रेया घोषाल ने गाया है गाना
"चंद्रा" मराठी फिल्म चंद्रमुखी का एक सुंदर मराठी गीत है. यह गीत प्रसिद्ध भारतीय गायिका श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया है और लोकप्रिय मराठी संगीत निर्देशक जोड़ी अजय-अतुल द्वारा रचित है. गाने के बोल गुरु ठाकुर ने लिखे हैं. गीत "चंद्रा" में फिल्म के मुख्य कलाकार अमृता खानविलकर और आदिनाथ कोठारे हैं. यह एक रोमांटिक गाना है जो दो प्रेमियों की भावनाओं को दर्शाता है जो एक दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं. गाने का म्यूजिक वीडियो चांदनी रात की शानदार सुंदरता और मुख्य अभिनेताओं के बीच की केमिस्ट्री को दर्शाता है. गीत "चंद्रा" मराठी संगीत प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. यह फिल्म "चंद्रमुखी" के सबसे यादगार गीतों में से एक है और आज भी मराठी संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Influenza Cases: पेरेंट्स के लिए जरूरी खबर! जानें- बच्चों के लिए कितना खतरनाक है H3N2 Virus, ऐसे रखें ख्याल