Chandrapur News: पिकनिक मनाने गए और लौटे ही नहीं, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में झील में डूबने से 5 लोगों की मौत
Chandrapur News: पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला जब एक व्यक्ति किसी तरह से बचकर झील से बाहर आया और उसने अन्य लोगों को बचाने के लिए शोर मचाया.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घोडाझरी झील में शनिवार (15 मार्च) को पिकनिक मनाने के दौरान पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब वे गलती से नागभीड तहसील स्थित झील के गहरे हिस्से में चले गए थे. पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला जब एक व्यक्ति किसी तरह से बचकर झील से बाहर आया और उसने अन्य लोगों को बचाने के लिए शोर मचाया.
इन 5 लोगों की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि व्यापक तलाशी अभियान के बाद जनक किशोर गावंडे (24), उसके भाई यश (23), अनिकेत यशवंत गावंडे (28), तेजस बालाजी गावंडे (24) और तेजस संजय ठाकरे (16) के शव झील से बाहर निकाले गए. यह झील प्रकृति के प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों और पिकनिक मनाने वाले लोगों के बीच लोकप्रिय है.
ठाणे में नदी में डूबने से 4 किशोरों की मौत
वहीं हाल ही में होली पर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में उल्हास नदी में चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15-16 आयु वर्ग के किशोर होली मनाने के बाद नहाने के लिए नदी में उतरे थे और अचानक जल स्तर बढने से वे बह गए। चारों छात्र 10वीं कक्षा के छात्र थे.
अधिकारी ने बताया कि डूबे लड़कों की पहचान आर्यन मेदार (15), ओम सिंह तोमर (15), सिद्धार्थ सिंह (16) और आर्यन सिंह (16) के रूप में की गई है,और सभी चमटोली के पोद्दार गृह कॉम्प्लेक्स के निवासी थे. उन्होंने ये भी बताया कि चारों के शव बरामद कर लिए गए. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में अलग-अलग हादसों में डूबने से कुल 9 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 5 चंद्रपुर और 4 लोगों की दर्दनाक मौत ठाणे जिले में हुई है.
ये भी पढ़ें
Mumbai: पॉक्सो के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

