Chandrashekhar Bawankule on NCP Sharad Pawar: बीजेपी के नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार बीजेपी के साथ गठबंधन चाहते थे. हालांकि वो देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री नहीं चाहते थे. बावनकुले ने यह बयान तब दिया जब वह चिंचवड़ और कसबा उपचुनाव के प्रचार के लिए पुणे आए थे. बावनकुले ने यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने से रोकने की साजिश थी.


'शरद पवार बीजेपी को पसंद करते हैं लेकिन फडणवीस को...' 
बावनकुले ने बड़ा बयान दिया है कि वो बीजेपी से गठबंधन तो चाहते थे लेकिन फडणवीस को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते थे. चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी कहा कि शरद पवार को देवेंद्र फडणवीस को छोड़कर कोई भी मुख्यमंत्री और कोई भी पार्टी चला सकती थी.


'फडणवीस मुख्यमंत्री बनते तो...'
बावनकुले ने कहा, शरद पवार ने माना है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए उन्होंने साजिश रची थी. बावनकुले ने यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस को राज्य का मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए शरद पवार किसी भी स्तर तक जा सकते हैं, क्योंकि एक बार देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद 15 साल तक महाराष्ट्र में एनसीपी को सत्ता नहीं मिलेगी. शरद पवार को डर था कि बीजेपी महाराष्ट्र में 15 साल तक शासन करेगी.


दोनों सीटें बीजेपी की हैं
बावनकुले ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि शरद पवार नहीं चाहते कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनें. फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए शरद पवार ने हथकंडे अपनाए. हमारे नजरिए से कसबा और चिंचवड़ दोनों जगहों के उपचुनाव अहम हैं. ये दोनों सीटें बीजेपी की हैं. आपको बता दें, पुणे में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol Row: '350 साल पहले महाराष्ट्र में दिल्ली से आया था संकट और आज फिर...' संजय राउत का शिंदे गुट पर निशाना