उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर किया वार तो महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष भड़के, 'मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं के...'
Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया वो यह दिखाता है कि उद्धव मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं.
Uddhav Thackeray Vs Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले वार-पलटवार का दौर जारी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पलटवार किया है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर वार करते हुए कहा है कि या तो वो रहेंगे या फिर मैं रहूंगा.
बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया है. अब उद्धव मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं के दम पर देवेंद्र फडणवीस पर हमला कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ''उद्धव ठाकरे अब जात-पात के नाम पर सियासत कर रहे हैं और धर्म के आधार पर वोट हासिल करने के लिए चाल चल रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया वो यह दिखाता है कि उद्धव मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं.''
उद्धव ठाकरे यांनी हिंदुत्व सोडलं आता ते ख्रिश्चन आणि मुस्लिम मतांच्या भरवशावर आमचे नेते देवेंद्रजी फडणवीस यांच्यावर टीका करीत आहेत. देवेंद्र फडणवीस राज्याला विकासाकडे नेणारे आणि नवे व्हिजन देणारे नेतृत्त्व आहे.
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) August 1, 2024
उद्धव ठाकरे हे आता जाती-पातीच्या राजकारणावर उतरले असून धर्माच्या…
बावनकुले ने कहा, ''उद्धव ठाकरे के विभाजनकारी भाषा का हम विरोध तो करते ही हैं साथ ही में उद्धव ठाकरे की जहरीली भाषा का जवाब जैसा का तैसा दिया जाएगा.''
मुंबई के रंगसारदा ऑडिटोरियम में आयोजित शिवसेना (यूबीटी) की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि अनिल देशमुख ने मुझे बताया कि कैसे देवेंद्र फडणवीस ने आदित्य ठाकरे को जेल में डालने की साजिश रच रहे थे. अब या तो तुम रहोगे या मैं रहूंगा.
उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) ने महाराष्ट्र में महायुति को कड़ी चुनौती दी थी. ठाकरे ने कहा, ''यह जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है और इसके बाद चुनौती देने वाला कोई नहीं बचेगा.''
Maharashtra: मुंबई में शख्स ने अमेजन से 55 हजार में ऑर्डर किया मोबाइल, पार्सल में मिले 6 कप