Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वोट लेने के लिए झूठ का नैरेटिव बनाकर आम लोगों को कन्फ्यूज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इनके झूठ का हम पर्दाफाश करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी जिक्र किया.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने कहा, ''बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. महायुति के उम्मीदवार कैसे जीतेंगे, उस पर भी चर्चा हुई है. महाविकास आघाड़ी ने मायावी शक्ति का इस्तेमाल करके, शकुनी की तरह साजिश रचकर झूठा नरेटिव तैयार किया और जनता को कन्फ्यूज़ किया. उसे खत्म करने के लिए हमने तैयारी की है''.


MVA ने झूठ बोलकर वोट लिया-चंद्रशेखर बावनकुले


चंद्रशेखर बावनकुले ने आगे कहा, ''महाविकास आघाड़ी ने तमाम जातियों से पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ बोलकर वोट लिया है लेकिन आज तमाम महिलाएं कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी के दफ्तर जाकर अपना एक लाख रुपए मांग कर रही हैं. इनके झूठ का हम पर्दाफाश करेंगे. हमारे नेता 48 लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे. हम घर -घर जाकर उन्हें कन्विंस करेंगे."


बीजेपी की क्या है आगे की रणनीति?


उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में अगले महीने से बीजेपी का एक बड़ा अधिवेशन होगा, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेता भी शामिल होंगे. संविधान बदल दिया जाएगा, आदिवासी आरक्षण निकाल लिया जाएगा, ऐसा भ्रम विपक्ष ने फैलाया और लोकसभा चुनावों में जनता से वोट लिया. बीजेपी जल्द ही घर जोड़ो अभियान चलाएगी. देवेंद्र फडणवीस से एक बार फिर आज बीजेपी की कार्यकारिणी ने विनती की है कि वो अपने इस्तीफे की पेशकश को वापस लें और सरकार में रहकर ही संगठन के लिए काम करें.''


उन्होंने ये भी कहा, ''अगर गलती से महाराष्ट्र में विपक्ष की सरकार आ गई तो ये लोग पीएम मोदी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचने नहीं देंगे. हम अलग नहीं लड़ेंगे और महायुति के साथ में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 


इंद्रेश कुमार पर क्या बोले बावनकुले?


आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, ''मोदी जी को आज भी उतनी ही सीटें मिली हैं. 20 सालों के इतिहास में इतनी सीटें किसी को नहीं मिली. महाराष्ट्र में हम अपनी हार स्वीकार करते हैं. देश में सबको बोलने का अधिकार है. अगर उन्हें लगा होगा तो उन्होंने बोला होगा, लेकिन हम गलतियों से सीखने वाले लोग हैं.''


ये भी पढ़ें:


लोकसभा-राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने पर छलका छगन भुजबल का दर्द, बोले- 'कभी कभी...'