Maharashtra Politics: महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे को दी चुनौती, कहा- 'अगर राहुल गांधी का बयान बर्दाश्त नहीं तो...'
Savarkar Row: वीडी सावरकर पर राहुल गांधी के बयान पर महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी राहुल गांधी के बयान पर भड़की हुई है, साथ ही उद्धव ठाकरे भी उनके निशाने पर है.
Chandrashekhar Bawankule challenges Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ठाकरे को चुनौती दी कि यदि वह वास्तव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किये गए दिवंगत हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं तो वे महा विकास अघाड़ी से नाता तोड़कर दिखाएं. बावनकुले ने नागपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश सावरकर के योगदान को कभी नहीं भूल सकता.
'उद्धव ठाकरे ने जताई थी सावरकर के अपमान पर नाराजगी'
बता दें कि बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी ने कथित तौर पर भारत के संबंध में कुछ बयानबाजी की थी, जिसको मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारत की छवि धूमिल की है, इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि वह सावरकर नहीं हैं और वह माफी नहीं मांगेंगे. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि सावरकर उनके प्रेरणास्रोत हैं, वह और उनकी पार्टी सावरकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी.
'केवल ड्रामा कर रहे हैं उद्धव ठाकरे'
वहीं बावनकुले ने उद्धव ठाकरे की नाराजगी को ड्रामा करार देते हुए कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसा कहकर उद्धव ठाकरे केवल ड्रामा कर रहे हैं. राहुल गांधी पिछले तीन सालों से लगातार सावरकर को निशाना बना रहे हैं. इस दौरान उद्धव ठाकरे को केवल अपनी और अपने बेटे के मंत्री पद की चिंता थी. उन्होंने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने कभी भी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जबकि उद्धव हर दिन इसे बर्दाश्त कर रहे हैं.
'राहुल गांधी की फोटो को थप्पड़ मारकर दिखाएं उद्धव'
उन्होंने कहा कि यदि उद्धव ठाकरे सच में सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते तो एमवीए को छोड़कर दिखाएं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वो इस मुद्दे पर राहुल गांधी की फोटो को थप्पड़ मारकर दिखाएं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी के बारे में पता चली चौंकाने वाली बात