Chandrashekhar Bawankule: महाराष्ट्र के आलंदी में विपक्ष लगातार लाठीचार्ज का आरोप लगा रहा है. जिसको लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इन सब पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विपक्ष राजनीति कर रहा है, भले ही इस तरह की चीजों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, लेकिन किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तो इससे भी बुरी घटना हुई थी.


क्या बोले चंद्रशेखर बावनकुले?
एक भयानक घटना तब हुई जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री थे. एक तरह की भगदड़ भी मच गई. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सरकार ने व्यवस्था कायम की है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यकर्ताओं और जनता को इसकी पूरी जानकारी दी. उन्होंने सरकार से यह भी अपील की कि विपक्षी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए. क्योंकि जब घटना हुई थी जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तब हमने राजनीति भी नहीं की थी.


इसके विपरीत, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे मदद पहुंचाई जा सकती है. लेकिन एनसीपी कुछ बातें आक्रामक अंदाज में करती नजर आ रही है. लेकिन अगर सरकार ने अपील की है तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए. चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि यह मुद्दा राजनीति का नहीं है. उन्होंने यह टिप्पणी वारकरी की घटना पर की है.


मैं 32 साल से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. किसी के अधिकार में हस्तक्षेप नहीं किया जाता है. किसी को मंत्री बनाए रखना या न रखना यह पूरी तरह से एकनाथ शिंदे का अधिकार है. हमारी गठबंधन सरकार है. बीजेपी में किसे मंत्री बनाया जाए यह बीजेपी तय करती है . एकनाथ शिंदे अपने मंत्रियों के बारे में फैसला करेंगे. बावनकुले ने यह भी कहा है कि इस तरह के पुड्डे हमारे बीच किसी तरह का झगड़ा पैदा करने के लिए छोड़े जा रहे हैं.


संत श्रेष्ठ ज्ञानेश्वर मौली के संजीवन समाधि मंदिर के सामने कुछ युवक मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, उन्हें डंडे से नहीं पीटा गया था, इसका खुलासा पिंपरी-चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने किया कि मामूली झड़प हुई थी. इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की आलोचना की.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: कौन हैं सुनील तटकरे, जिनके हाथों में सौंपी गई NCP के खजाने की चाबी? शरद पवार ने जारी किया पत्र