Chandrashekhar Bawankule on Sharad Pawar: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. शरद पवार के अचानक इस्तीफे से पार्टी में अस्थिरता पैदा हो गई है. राजनीतिक गलियारों में अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में फूट की आशंका जताई जा रही है. बीजेपी के नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्रकार वार्ता की और शरद पवार के इस्तीफे को लेकर भी बड़ी टिप्पणी की.
चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान
ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बड़ा बयान दिया है. बावनकुले ने कहा है कि अगर कोई पार्टी में शामिल होने के लिए हमारे कार्यालय आता है, तो हम उसे ज्वाइन करेंगे... अभी तक एनसीपी में किसी नेता ने हमसे इस तरह संपर्क नहीं किया है.
एनसीपी से किसी ने नहीं किया संपर्क
एनसीपी में अस्थिरता और संभावित पार्टी जोइनिंग के बारे में एक सवाल के जवाब में, बावनकुले ने कहा, “शरद पवार ने नेतृत्व में बदलाव की घोषणा की है. उन्होंने कई लोगों का नेतृत्व किया. लोगों से उनका भावनात्मक जुड़ाव है. इससे लोगों को बुरा लगता है. लेकिन एनसीपी से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया. हमारे पास कोई नहीं आया. किसी के पार्टी में शामिल होने की चर्चा नहीं हुई. और हममें से किसी ने भी एनसीपी नेताओं से संपर्क नहीं किया.
'हमारे दरवाजे खुले हैं'
बावनकुले ने कहा, "शरद पवार ने जो कुछ भी किया है, उनके काम ने लोगों के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव बनाया है. इसलिए उन्हें लगता है कि शरद पवार को पार्टी चलानी चाहिए. उन्होंने अपनी पार्टी की भूमिका पेश की है. अंत में, अगर कोई हमारे पास पार्टी में प्रवेश के लिए आता है, तो हमारे दरवाजे खुले हैं. हम कभी किसी को ना नहीं कहते. हम राष्ट्रीय पार्टी के पदाधिकारी हैं. अगर कोई हमारी पार्टी में शामिल होना चाहता है, तो हम किसी को भी पार्टी में शामिल होने से नहीं रोकते हैं."
बावनकुले ने कहा, हम किसी की अस्थिरता का फायदा नहीं उठाना चाहते. हम उनकी ओर देखना भी नहीं चाहते. उन्हें अपने फैसले खुद करने होंगे. लेकिन अगर कोई बीजेपी के कार्यालय में पार्टी में शामिल होने आता है, तो हम उसे ज्वाइन करेंगे... हम उसे ज्वाइन करेंगे क्योंकि वे हमारी विचारधारा से सहमत हैं. वे हमारी विचारधारा में विश्वास करते हैं. देश के नेता नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और देवेंद्र फडणवीस पर विश्वास करके बीजेपी में आ सकते हैं. अगर कोई है जो मोदी के विकास की अवधारणा का समर्थन करता है, तो हम उसे पार्टी में ले लेंगे."
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar: 'हम अनाथ हो गए', NCP कार्यकर्ता ने शरद पवार को खून से लिखा पत्र, इस्तीफे को लेकर की ये अपील