राहुल गांधी के परभणी दौरे पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का निशाना, बोले- 'यहां ये नहीं चलेगा'
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परभरी दौरे को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यहां नौटंकी करने आए थे.
Chandrashekhar Bawankule On Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा के बाद कथित तौर से न्यायिक हिरासत में सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत को लेकर सियासत गरमा गई है. इस मामले में पीड़ित परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उन्हें घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी परभणी आए और अनाप-शनाप बातें बोलकर चले गए.
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ''सरकार को जो भी करना था वो सब काम किया है. राहुल गांधी कभी शासन में नहीं रहे हैं, इसलिए उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सारी जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी ने दी है. राहुल गांधी यहां नौटंकी करने आए थे.''
राहुल गांधी की नौटंकी यहां नहीं चलेगी- चंद्रशेखर बावनकुले
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आरोप लगाते हुए कहा, ''राहुल गांधी का दौरा इस घटना को तूल देने वाला था. हमने संवेदनशील तरीके से परभणी मामले में कार्रवाई की है. राहुल गांधी की नौटंकी यहां नहीं चलेगी.''
राहुल गांधी ने सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए और कथित रूप से न्यायिक हिरासत में मारे गए व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से सोमवार (23 दिसंबर) को मुलाकात की. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है.
बता दें कि मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी उन 50 से अधिक लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि सूर्यवंशी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: