Mumbai News: महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ( Chandrashekhar Bawankule) ने एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की खबरों को अफवाह करार दिया. दरअसल, ऐसी खबरें सामने आईं कि राज्य इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से अक्टूबर 2024 में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव (State Assembly Elections) समय से पहले कराने को कहा है ताकि 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ राज्य के चुनाव भी कराए जा सकें. बावनकुले ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं. विधानसभा चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे और लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होंगे.


शिंदे-फडणवीस सरकार की तारीफ की


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और हाल ही में उसने अपना पहला बजट पेश किया है. वर्ष 2024-25 का अगला बजट भी सरकार पेश करेगी. हमने न तो ऐसा कोई प्रस्ताव दिया है और न ही दोनों चुनाव एक साथ कराने की ऐसी कोई संभावना है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के छह महीने बाद होते हैं. राज्य के चुनावों को समय से पहले करने की कोई जरूरत नहीं है.


हमारा लक्ष्य सभी 48 सीटें जीतना है- चंद्रशेखर बावनकुले


हमारा प्राथमिक लक्ष्य महाराष्ट्र में सभी 48 लोकसभा सीटों को जीतना है. हमने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू नहीं की है. सस्ती लोकप्रियता और महाराष्ट्र के लोगों में भ्रम पैदा करने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं.


नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर राज्य के बीजेपी नेता ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर फैसला अभी लिया जाना बाकी है. नेता ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व आकलन करेगा कि अगर दोनों चुनाव एक साथ होते हैं तो लोकसभा चुनाव पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. 


ये भी पढ़ें : Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी पारा, संजय राउत को लेकर शिंदे के मंत्री दादा भुसे ने किया ऐसा दावा