Maharashtra News:  पूर्व विधायक और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे के एक बयान से महाराष्ट्र बीजेपी में हलचल पैदा हो गई है. पंकजा मुंडे ने गुरुवार को कहा कि वह बीजेपी की हैं लेकिन बीजेपी उनकी पार्टी नहीं है. हालांकि महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पंकजा मुंडे के इस बयान को खारिज कर दिया.


'मैं बीजेपी की लेकिन बीजेपी उनकी पार्टी नहीं'
दरअसल बीजेपी के दिग्गज नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनावों में उन्हें उनके गढ़ परली में एनसीपी नेता और उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे के हाथों मिली हार के बाद उन्हें पार्टी में दरकिनार कर दिया गया है. अगस्त 2022 में बीजेपी-शिंदे कैबिनेट के पहले विस्तार के बाद उन्होंने कहा था कि शायद वह कैबिनेट में जगह पाने के योग्य नहीं हैं. पंकजा मुंडे के एक बार फिर से बीजेपी से नाखुश होने की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी की हैं, लेकिन पार्टी उनकी नहीं है.


'पंकजा मुंडे के खून में है बीजेपी'
हालांकि बीजेपी नेता बावनकुले ने उनके बयान को खारिज कर दिया. हिंगोली में पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि बीजेपी पंकजा मुंडे के खून में है, उन्होंने कहा कि वह गोपीनाथ मुंडे की विरासत की उत्तराधिकारी हैं और वह पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं.


'बीजेपी एक महासागर है जो भी आएगा उसे काम दिया जाएगा'
वहीं एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल के इस बयान पर कि एनसीपी के कुछ पदाधिकारियों के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को परेशानी हो रही है, बावनकुले ने कहा कि उनकी पार्टी एक महासागर है और जो भी इसमें शामिल होगा उसे उसकी ताकत के अनुसार काम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक खुला ऑफर है, जो लोग बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं वे आ सकते हैं और हमारी विचारधारा के अनुसार काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक महासागर है जो सभी को समायोजित कर सकती है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा बयान- 'जिस तरह MVA की सरकार को गिराया गया उससे...'