Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र बीजेपी प्रेसिडेंट चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने चुनाव से पहले महाराष्ट्र में हो रहे दलबदल के बीच बड़ा बयान दिया है. बवानकुले ने कहा कि जो भी नेता बीजेपी छोड़ना चाहते हैं वे हर्षवर्धन पाटील (Harshwardhan Patil) की तरह शरद पवार (Sharad Pawar) से पुणे में मिल सकते हैं.


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है और कवायद के क्रम में अपने पाले में प्रभावशाली नेताओं को लाने की कोशिश कर रही है तो वहीं व्यक्तिगत स्तर पर भी राजनीतिज्ञ वैसी पार्टी की तलाश में जुटे हुए हैं जहां से उनकी चुनावी जीत की संभावना प्रबल हो सके. इसके लिए वे पाला बदलने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं.


उधर, हर्षवर्धन पाटील के पुणे में शरद पवार से मुलाकात पर चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी देर तक बातें भी हुईं. इससे ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि पाटील शरद पवार गुट में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी दोनों की तरफ से ऐसा कुछ भी बयान सामने नहीं आया है.


हर्षवर्धन पाटील पर यह बोले देवेंद्र फडणवीस
हालांकि पाटील के शरद पवार से मुलाकात पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है कि उन्हें विश्वास है कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगे. फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि कौन किससे मिल रहा है इस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए. चाहे हर्षवर्धन पाटील हों या पार्टी के दूसरे नेता, सभी साथ रहेंगे.


इंदापुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं हर्षवर्धन
माना जा रहा है कि हर्षवर्धन पाटील इंदापुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं जबकि अजित पवार ने दत्तात्रय भरणे की उम्मीदवारी का संकेत दिया है. इस चर्चा से बीजेपी के कार्यकर्ता परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी महायुति में इंदापुर के टिकट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.


बता दें कि हर्षवर्धन पाटील पहले कांग्रेस में थे. पूर्व मंत्री ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. वह इंदापुर सीट से चार बार के विधायक रहे हैं.  उन्होंने 2014 में अविभाजित एनसीपी के दत्तात्रेय भरणे को बेहद कम अंतर से हराया था. दत्तात्रेय भरणे फिलहाल अजित पवार गुट की एनसीपी में हैं.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में पिछली बार जीती सीटों से भी कम रखा BJP ने टारगेट! आखिर क्यों लिया चौंकाने वाला फैसला?