Maharashtra News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विकास और संगठन के कार्य को जनता के बीच लेकर जाएगी. बावनकुले ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारा उत्साह कम नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव में हमें दो लाख कम वोट मिले. लोकसभा चुनाव के समय महाराष्ट्र में बीजेपी 12 सीटों पर सिर्फ 50 हजार वोटों से हारी है. हम हार मानते हैं. हार तो हार होती है.''


बावनकुले ने कहा, ''लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी ने लोगों को कन्फ्यूज़ किया. झूठ बोला,संविधान के नाम पर झूठ बोला. हम ये सब सारे मुद्दे लेकर लोगों के सामने लेकर जाएंगे.''


वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आगामी महाराष्ट्र दौरे पर बावनकुले ने कहा, ''राहुल गांधी ने जो आरक्षण को लेकर बयान दिया है उसपर उनसे जवाब पूछेंगे. राहुल गांधी के बयान को लेकर भी हम सभी लोगों के बीच जाएंगे. हमारी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना को लेकर भी महिलाओं का सम्मान करेंगे.  44 लाख किसानों का बिजली बिल देवेंद्र फडणवीस ने माफ कर दिया है. हमारा किसान मोर्चा लोगों के घर घर जाएगा. कन्फ्यूज़ हुई जनता को मिलेंगे और उन्हें बताएंगे.''


अमित शाह ने पार्टी नेताओं को क्या सलाह दी?
हाल ही में अमित शाह ने महाराष्ट्र का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने क्या बातें कहीं? चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ''अमित शाह ने कहा है कि हर बूथ पर जाना है और लोगों में जो कन्फ्यूजन है उसे खत्म करना है. एनसीपी-एसपी,कांग्रेस और उद्धव ठाकरे द्वारा लोगों को गुमराह किया है. उनके मन का भ्रम दूर करना है.''


बीजेपी छोड़ने वालों से बवानकुले की अपील
चंद्रशेखर बवानकुले ने बीजेपी छोड़ दूसरी पार्टियों में जाने वाले नेताओं को लेकर कहा, ''बीजेपी को छोड़ कोई कहीं नहीं जा रहा है. बीजेपी में इनकमिंग शुरू है. कांग्रेस का विधायक बीजेपी में शामिल हुआ है. क्या हमारा कोई विधायक महाविकास आघाड़ी में शामिल हुआ. आगे आगे देखिए क्या होता है.'' 


उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें विधानसभा चुनाव लड़ना है. जहां से उन्हें चुनाव लड़ना है वहां से उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है तो वो जाएंगे. मेरी लोगों से विनती है कि महायुति के साथ रहें.


बावनकुले ने अपना उदाहरण देते हुए आगे कहा, ''हमारे बड़े नेता जो जा रहे हैं वो ना जाएं. कई बार जो चाहिए वो नहीं मिलता. मेरा ही उदाहरण ले लो. मैं खुद 2019 में चुनाव लड़ना चाह रहा था लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला. ये पार्टी कभी किसी को नहीं छोड़ती जो बड़ा मन करता है. आगे पार्टी उसे मजबूत करती है. आज मैं अध्यक्ष बन कर बैठा हूं.''


झूठ बोलने की आदत छोड़ दें संजय राउत - बावनकुले
संजय राउत पर चंद्रशेखर बवानकुले ने कहा कि ''उनसे अपेक्षा है कि वे कम झूठ बोलेंगे. राजनीति के लिए झूठी बातें करना छोड़ दें. भगवान ने आप को झूठ बोलने के लिए पैदा नहीं किया.सही बोलने के लिए जन्म दिया है. झूठ बोल कर कोर्ट के समाने ना जाना पड़े.वो अब रोज सुबह झूठ बोलना बंद करे,लेकिन मुझे नहीं लगता वो मेरी बात सुनेंगे.''


ये भी पढ़ें- मानहानि मामले में उद्धव गुट के सांसद संजय राउत को राहत, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला