महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Chhagan Bhujbal News: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Chhagan Bhujbal News: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिंदे सरकार में मंत्री भुजबल पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे गए थे. छगन भुजबल के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें विशेष विमान से पुणे से मुंबई लाया गया, जिसके बाद भुजबल को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
छगन भुजबल की सेहत में आई गिरावट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने का फैसला लिया गया. बॉम्बे हॉस्पिटल में भुजबल को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उनकी हेल्थ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
Maharashtra minister and NCP leader Chhagan Bhujbal has been admitted to Bombay Hospital due to a sudden deterioration in his health. He was brought to Mumbai from Pune by a special flight, after which Bhujbal was admitted to Bombay Hospital: Office of Chhagan Bhujbal
— ANI (@ANI) September 26, 2024
(file pic) pic.twitter.com/mfEpALXCm8
बुखार और गले में संक्रमण की शिकायत
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे में थे. यहां उन्हें बुखार और गले में संक्रमण की शिकायत हुई. इसके बाद वे विशेष विमान से मुंबई लौट गए और उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया. भुजबल के ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनका स्वास्थ्य स्थिर है और लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करने के लिए कहा गया है.
उधर, छगन भुजबल की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद से ही उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है. भुजबल के समर्थक उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
अजित पवार पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा खुलासा, 'जब हमने NCP को साथ लिया तो हमारे वोटर...'