अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल का शरद पवार-उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान, 'सहानुभूति...'
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024:अजीत पवार गुट के नेता छगन भुजबल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पिछले बार की तरह ज्यादा आसान नहीं रहने वाली हैं.
![अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल का शरद पवार-उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान, 'सहानुभूति...' Chhagan Bhujbal Claims Sharad Pawar Uddhav Thackeray MVA may get Sympathy Votes Win not easy for BJP Mahayuti अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल का शरद पवार-उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान, 'सहानुभूति...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/7b3c227c2e98264693778151cd3d90c21714280242150743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से 2 चरणों की वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है. देश में जबरदस्त चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र से एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस बार महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के पक्ष में सहानुभूति की लहर है.
एनडीए को बहुमत मिला तो क्या संविधान बदला जाएगा?
दरअसल, छगन भुजबल से जब एनडीटीवी ने बातचीत के दौरान पूछा कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर एनडीए को बहुमत मिला तो संविधान बदला जाएगा? 400 पार का नारे से एनडीए को नुकसान होगा? इसपर छगन भुजबल ने कहा- लोगों को लग रहा है 400 पार का नारा संविधान बदलने के लिए दिया जा रहा है.
कर्नाटक के एक सांसद भी बोल चुके हैं कि संविधान बदलेंगे, लेकिन पीएम मोदी खुद कह रहे हैं कि हमारा संविधान इतना मजबूत है कि खुद डॉ. भीमराव अंबेडकर भी इसे नहीं बदल सकते. हालांकि, फिर भी ये प्रचार अभी भी चल रहा है. इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये तो बैलेट बॉक्स और ईवीएम के खुलने पर ही पता चलेगा.
उद्धव ठाकरे और शरद पवार से NDA को कितना नुकसान?
वहीं, जब मंत्री छगन भुजबल से पूछा गया कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे एनडीए को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं? तो उन्होंन कहा कि शिवसेना और एनसीपी के टूटने से लोगों में उनके प्रति थोड़ी सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए के लिए जीत उतनी आसान नहीं होगी जो 2014 और 2019 में मिली थी. तब 48 में से 41 सीटों पर जीत मिली थी. छगन भुजबल ने आगे कहा कि मगर पीएम मोदी की लीडरशिप पर भरोसा है और वो चाहते हैं नरेंद्र मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनें.
यह भी पढ़ें: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर चुनावी मैदान में? उज्जवल निकम और वर्षा गायकवाड़ से हो सकता है मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)