छगन भुजबल को मंत्री नहीं बनाने पर OBC समुदाय का प्रदर्शन, अजित पवार के खिलाफ की नारेबाजी
Pune News: छगन भुजबल के समर्थकों ने पुणे में कलेक्टर ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने छगन भुजबल को मंत्री नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार में एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं करने पर इसका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां रविवार (15 दिसंबर) को एनसीपी कार्यकर्ताओं ने नासिक में हंगामा किया. इसके बाद मंगलवार (17 दिसंबर) को पुणे में अब ओबीसी समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया.
पुणे में वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल को कैबिनेट पद नहीं दिए जाने पर ओबीसी समुदाय के लोगों ने कलेक्टर ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
#WATCH | Pune | Members of OBC community protest against Maharashtra Deputy CM Deputy Ajit of Pawar in front Collector Office for not giving Cabinet post to Senior NCP leader Chhagan Bhujbal pic.twitter.com/zT9XN7vaRU
— ANI (@ANI) December 17, 2024
छगन भुजबल को नहीं मिली जगह
बता दें कि रविवार (15 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट का विस्तार किया गया. इस दौरान कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें एनसीपी अजित पवार गुट के 9 विधायकों ने भी शपथ ली. हालांकि पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री छगन भुजबल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई.
छगन भुजबल के समर्थकों ने किया हंगामा
इसके बाद से एनसीपी नेता छगन भुजबल के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को ही नासिक में छगन भुजबल के समर्थकों ने एनसीपी ऑफिस के बाहर जोरदार हंगामा किया. यही नहीं इन कार्यकर्ताओं ने टायर तक जलाया.
शिंदे गुट के विधायकों में भी नाराजगी
गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में 19 मंत्री बीजेपी के कोटे से जबकि 11 मंत्री शिवेसना एकनाथ शिंदे के कोटे से बनाए गे हैं. छगन भुजबल के अलावा शिवसेना शिंदे गुट के भी कई विधायकों में मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर नाराजगी है.
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे ने CM फडणवीस से की मुलाकात, आदित्य ठाकरे बोले, 'हम भले विपक्ष में हैं लेकिन...'