Chhagan Bhujbal Meets Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सागर बंगले पर पहुंचे. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के चलते छगन भुजबल नाराज चल रहे थे. अब सीएम फडणवीस से उनकी मुलाकात से सवाल उठ रहा है कि क्या एनसीपी नेता बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं? इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
गौरतलब है कि मंत्री पद न मिलने पर एनसीपी नेता छगन भुजबल ने अजित पवार पर तंज कसा था. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस उन्हें कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे, लेकिन अजित पवार ने ऐसा होने नहीं दिया. एनसीपी के लिए अजित पवार फैसले लेते हैं. इसके बाद भुजबल ने कहा था, 'जहां चैन नहीं, वहां रहना नहीं'. उन्होंने बताया था कि एनसीपी कार्यकर्ताओं और अपनी येवला सीट के लोगों से बातचीत कर के ही वह आगे कुछ बताएंगे.
OBC वर्ग के संगठनों ने की भुजबल से मुलाकात
इससे पहले छगन भुजबल से कई ओबीसी वर्ग के संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी. भुजबल को महाराष्ट्र सरकार में शामिल नहीं किया गया, जिससे वह नाराज चल रहे हैं. इस बात से नाराज वह राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं हुए थे. वहीं, उन्होंने मीडिया को बताया था कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से ओबीसी नेताओं ने मुंबई में एक बैठक की और फिर शहर में उनसे मुलाकात की. वह उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने पर हैरान थे. संगठनों ने दावा किया है कि भुजबल जो भी रुख अपनाएंगे, वो समर्थन करेंगे.
'क्या मैं खिलौना हूं?'
छगन भुजबल ने कहा नाशिक से लोकसभा चुनाव लड़ने का सुझाव दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया. जब वह राज्यसभा जाना चाहते थे, तो उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. अब मंत्री पद नहीं दिया गया तो राज्यसभा सीट का ऑफर दे रहे हैं. भुजबल ने कहा, "क्या मैं खिलौना हूं? आप कहें तो खड़ा हो जाऊं, जब आप कहें तो बैठ जाऊं? मेरे क्षेत्र के लोग क्या सोचेंगे?"
यह भी पढ़ें: पुणे में भयानक हादसा! नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने 9 लोगों को कुचला, दो मासूमों समेत 3 की मौत