Chhagan Bhujbal Meets Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने सोमवार (23 दिसंबर) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इसके बाद भुजबल को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी.


छगन ने कहा, ''कई मुद्दों पर बात हुई. महायुति की जीत में ओबीसी समुदाय का अहम योगदान रहा है. उनकी भूमिका सरकार में होनी चाहिए. चर्चा के बाद उन्होंने कहा कि हमें सब कुछ सुलझाना होगा. फडणवीस ने मुझसे कहा कि 10-12 दिनों का वक्त दीजिए फिर आपसे मुलाकात करूंगा. फिर कोई सॉल्यूशन निकालेंगे.'' 


अब अटकलें लगाई जा रही है कि क्या फडणवीस ने छगन भुजबल को सरकार में प्रतिनिधित्व देने का भरोसा दिया है.


ओबीसी नेताओं से मुलाकात


महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) संगठनों के प्रतिनिधियों ने रविवार को छगन भुजबल से मुलाकात की थी. भुजबल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से ओबीसी नेताओं ने मुंबई में एक बैठक की और फिर शहर में उनसे मुलाकात की.


मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं छगन भुजबल


मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 15 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार किया था. तब भुजबल को उम्मीद थी की वो फिर मंत्री बनेंगे. हालांकि उन्हें जगह नहीं मिली. इसको लेकर उन्होंने खुले मंच से नाराजगी जताई. 


उन्होंने रविवार (22 दिसंबर) को कहा, ''प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने यह सुनिश्चित करने की बहुत कोशिश की कि मुझे (मंत्रिमंडल में) शामिल किया जाए. यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आखिरी समय तक मुझे शामिल करने पर जोर दिया. लेकिन मुझे शामिल नहीं किया गया.''


भुजबल ने अपनी पार्टी के प्रमुख अजित पवार का नाम लिए बगैर कहा कि अन्य दलों के नेताओं पर आरोप लगाना व्यर्थ है क्योंकि हर नेता अपनी पार्टी के लिए जिम्मेदार है.


पुणे में भयानक हादसा! नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने 9 लोगों को कुचला, दो मासूमों समेत 3 की मौत