Chhagan Bhujbal Meets Sharad Pawar: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने सोमवार (15 जुलाई) को शरद पवार से मुलाकात की. भुजबल और पवार की इस मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.


माना जा रहा है कि आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा हुई है. छगन भुजबल एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार के साथ जुड़े थे.


शिवसेना में जाने की लगी अटकलें


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल इन दिनों ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ऐसी चर्चा थी कि भुजबल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिव सेना में शामिल होंगे. 


हालांकि भुजबल ने तब इसे खारिज किया और कहा, ''मैं अभी भी एनसीपी में रहूंगा.'' शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक हैं. बाद में एनसीपी में टूट हो गई और अजित पवार के गुट को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी माना. महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.


शरद पवार पर निशाना


दिलचस्प है कि छगन भुजबल ने रविवार (14 जुलाई) को ही शरद पवार पर इशारों-इशारों में हमला किया था. उन्होंने कहा, ''विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने शाम पांच बजे बारामती से फोन आने के बाद 9 जुलाई को मराठा आरक्षण मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया.''


भुजबल ने शरद पवार के गढ़ बारामती में अजित पवार की मौजूदगी में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब सामाजिक मुद्दे सामने आते हैं, तो यह उम्मीद की जाती है कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को बैठक में आना चाहिए और अपने सुझाव देने चाहिए. पहले जानबूझकर बहिष्कार करना और फिर सलाह देना सही नहीं है.’’


पुणे जिले की बारामती लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले सांसद हैं.


Maharashtra: 'जब तक हम जिंदा हैं, कोई भी...', बारामती में विपक्ष पर जमकर बरसे डिप्टी CM अजित पवार