MVA में उद्धव ठाकरे के CM फेस के सवाल पर छगन भुजबल बोले, 'मुझे नहीं लगता है कि वे...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मंत्री और अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सबसे पहले महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलना चाहिए, उसके बाद ही सवाल उठेगा कि सरकार का नेतृत्व कौन करेगा.
Maharastra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल धीरे-धीरे और तेज होती जा रही है. सभी पार्टियां जीत का दावा करती हुई नजर आ रही हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने विपक्षी महाविकास अघाड़ी के सीएम फेस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
महा विकास अघाड़ी के सीएम चेहरे के सवाल पर महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा, "सबसे पहले उन्हें बहुमत मिलना चाहिए, उसके बाद ही सवाल उठेगा कि सरकार का नेतृत्व कौन करेगा. उन्हें चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, मुझे नहीं लगता कि वे सत्ता में आएंगे. मुझे नहीं पता कि (एमवीए में) अंदरूनी कलह क्यों है."
#WATCH | On the question of CM face of Maha Vikas Aghadi, Maharashtra Minister Chhagan Bhujbal says, "First of all they should get a majority, then only the question of who will lead the govt will arise...They should concentrate on elections, I don't think they will come to… pic.twitter.com/4Ms5ejJLaA
— ANI (@ANI) September 5, 2024
इससे पहले शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बातचीत बाद में भी हो सकती है क्योंकि उसका पहला लक्ष्य राज्य में ‘भ्रष्ट’ महायुति नीत सरकार को हटाना है.
संजय राउत की टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि एमवीए को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की कोई आवश्यकता नहीं है और चुनाव परिणामों के बाद संख्या बल के आधार पर इसका निर्णय लिया जा सकता है.
राउत ने कहा, ‘‘पवार साहब 100 प्रतिशत सही बोल रहे हैं. यह (महायुति) तीन दलों की सरकार है, लेकिन महाराष्ट्र में एमवीए को बहुमत मिल रहा है. हमारा पहला काम वर्तमान सरकार को हटाना है. हम बाद में किसी भी समय मुख्यमंत्री पद के बारे में बात कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें: Exclusive: उद्धव ठाकरे की पार्टी से मुंबई में किन्हें मिलेगा टिकट? पढ़ें संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट