Chhagan Bhujbal On Maharastra Budget: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने राज्य की महायुति सरकार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए हमने जन सम्मान यात्रा शुरू की है. उन्होंने बजट की आलोचना करने को लेकर विपक्षी एमवीए पर हमला भी बोला.


मंत्री छगन भुजबल ने कहा ''महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक अच्छा बजट पेश किया गया है, जिसमें किसानों, छात्राओं की शिक्षा समेत अन्य बातें शामिल हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, विपक्ष बजट की आलोचना करेगा. 17 अगस्त से सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे, जो जुलाई से लागू होगा."






महाराष्ट्र के मंत्री ने आगे कहा, ''महायुति शासन की ओर से वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा एक अच्छा बजट संकल्प पेश किया गया है. उसमें कई योजनाएं हमारी महिला बहनों के लिए, छात्राओं की शिक्षा के लिए, किसान भाइयों के लिए शुरु की है. सरकार जो अलग-अलग योजनाएं लेकर आई है उसे हम लोगों की तरफ लेकर जाना चाहते हैं इसलिए ये जनसम्मान यात्रा शुरु हुई है. 


उन्होंने कहा, ''अजित दादा, देवेंद्र फडणवीस साहब और एकनाथ शिंदे साहब भी यात्रा के लिए बाहर निकलेंगे. चुनाव का समय नजदीक आ रहा है तो विपक्ष योजनाओं की आलोचना कर रहा है. वो बताने की कोशिशे करेगा कि ये असंभव है. उनके पास कुछ कहने के लिए कुछ नहीं है. विपक्ष है तो सरकार के ऊपर टीका टिप्पणी करेंगे ही. सरकार की तारीफ तो वो नहीं करेंगे. बजट को लेकर विपक्ष सदमे में है.


उन्होंने कहा, ''बजट में छात्राओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई योजनाएं हैं. किसानों के लिए बिजली बिल माफ करेंगे, सौर ऊर्जा है. तो ऐसी कई योजनाएं हैं जिसे बजट में लाया गया है. 17 अगस्त से, सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में प्रति माह 1500 रुपये (मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन के तहत) मिलने शुरु हो जाएंगे. रक्षाबंधन के त्यौहार पर सारी बहनों को गिफ्ट दे रहे हैं. जन सम्मान यात्रा में सारे लोग शामिल होंगे.''


ये भी पढ़ें:


Maharashtra: एमवीए में CM फेस पर संजय निरुपम का बड़ा दावा, 'कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को...'