शरद पवार के साथ मंच पर दिखेंगे अजित पवार से 'नाराज' छगन भुजबल, क्या सियासी फैसला लेंगे?
Chhagan Bhujbal News: उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली NCP के नेता छगन भुजबल अपनी पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. उन्हें देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के असंतुष्ट NCP नेता छगन भुजबल शुक्रवार (03 जनवरी) को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के साथ मंच साझा करेंगे. भुजबल पुणे में महान शिक्षाविद और समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आयोजित होने वाले एक समारोह में शरद पवार के साथ मंच शेयर करेंगे.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली NCP के नेता छगन भुजबल अपनी पार्टी से नाराज बताए जाते हैं. उन्हें देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. 15 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अगले कई दिनों तक भुजबल ने यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधा कि फडणवीस उन्हें अपनी मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते थे.
सावित्रीबाई फुले की जयंती पर चाकन में कार्यक्रम
सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर चाकन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इसमें अजित पवार नीत NCP के दिलीप वाल्से पाटिल और कई अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में शरद पवार और भुजबल समाज सुधारक फुले की प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं.
साल 2023 में NCP हो गई थी विभाजित
अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो जाने के बाद जुलाई, 2023 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विभाजित हो गयी थी. अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को एनसीपी नाम और 'घड़ी' चुनाव चिह्न दिया गया था, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को एनसीपी (एसपी) नाम मिला.
महाराष्ट्र में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. उन्होंने सियासी गलियारे में इस बात की अटकलों को खारिज किया था कि मंत्री न बनाए जाने से अजित पवार से नाराज हैं. उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि हमारी किसी से कोई नाराजगी नहीं है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 'महायुति' गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला था. महायुति में शामिल बीजेपी ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: फूलों का गुलदस्ता और पुलिस फोर्स की सलामी, CM देवेंद्र फडणवीस ने इसे लेकर दिया बड़ा आदेश