Chhagan Bhujbal on Raj Thackeray: लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे पर हमला बोला है. राज ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा था कि आप छगन भुजबल की गोद में कैसे बैठे? इस पर छगन भुजबल ने पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है.


अजित पवार गुट की एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने कहा, ''राज ठाकरे को सीएम एकनाथ शिंदे से भी वही सवाल पूछना चाहिए जो उन्होंने उद्धव ठाकरे से पूछा था. एकनाथ शिंदे कहते हैं बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना, तो फिर छगन भुजबल अब आपकी गोद में क्यों बैठे हैं? ये तो राज ठाकरे को पूछना चाहिए.''


छगन भुजबल का राज ठाकरे पर हमला


एबीपी माझा के मुताबिक एनसीपी नेता छगन भुजबल ने आगे बोलते हुए कहा, ''ये सभी लोग मेरे बारे में बात करते हैं. मैं शिवसैनिक बनूंगा. चलिए मान लेते हैं कि वह बहुत कट्टर नहीं थे. मुझे याद है राज नहीं आया. वे तब तक खाना नहीं खाना चाहते थे. आप स्कूल से वापस कैसे आये? मातोश्री से पूछा जाता था. आपने क्या किया? आपने बालासाहेब के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया?'' भुजबल ने राज ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि आप या तो यहां हैं या वहां हैं.


राज ठाकरे ने क्या कहा?


एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शरद पवार ने छगन भुजबल से शिवसेना तोड़ने को कहा. उस वक्त शरद पवार ने शिवसेना विधायकों को तोड़ने का काम किया था. भुजबल को तोड़ने वाले छगन आज यहां होंगे. आपके बाहरी समर्थन के बारे में मैं कुछ भी कह सकता हूं. इसके बाद कांग्रेस ने विधायक नारायणराव राणे को साथ लेकर बाला साहेब की शिवसेना को तोड़ दिया. राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से पूछा कि आप छगन भुजबल की गोद में बैठे हैं, जिन्होंने बाला साहेब को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी.


इस बीच पिछले कुछ दिनों से छगन भुजबल लगातार महायुति के नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसके अलावा, भुजबल ने हाल ही में यह भी बयान दिया था कि उन्हें महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से सहानुभूति है.


ये भी पढ़ें:


देवेंद्र फडणवीस ने BJP को बताया सबसे बड़ी पार्टी, कहा- 'CM कौन होगा इसका फैसला...'