Maharashtra News: डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. राज्यसभा के टिकट दावेदारों में एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) के नाम की भी चर्चा थी. हालांकि सुनेत्रा ने एनसीपी की तरफ से नामांकन दाखिल किया जिससे ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि छगन भुजबल नाराज हैं. हालांकि भुजबल ने खुद साफ कर दिया है कि वह नाराज नहीं हैं. 


महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने सुनेत्रा पवार पर कहा, ''कल मंत्रfमंडल के सभी सदस्यों की बैठक हुई. और सुनेत्रा पवार का नाम तय किया गया है. मेरी भी इच्छा थी और अन्य लोग भी इच्छुक थे, इस पर कोई सवाल नहीं है, अजीत पवार क्या कहेंगे, ये मंत्रfमंडल और सबका लिया हुआ फ़ैसला है. क्या मेरा चेहरा देख कर लग रहा है कि मैं नाराज़ हूं. मैं तो सालों से ये देख रहा हूं, जो आप चाहो वो पूरा हो ये ज़रूरी नहीं. ये फ़ैसला सभी नेता और मंत्रियों ने मिलकर लिया है. उन्होंने चर्चा करने के बाद ही सुनेत्रा पवार का नाम फाइनल किया.''


सुनील तटकरे ने भी भुजबल की नाराजगी से किया इनकार
वहीं, पार्टी के एकमात्र लोकसभा सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि भुजबल नाराज नहीं हैं और वह नामांकन दाखिल करने के दौरान भी मौजूद थे. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, ''हम सभी नेताओं की और महायुति ( देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे )  नेताओं की एक साथ बात हुई. इसके बाद ही आज सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाया गया है. हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है, हम सभी ने मिलकर फ़ैसला लिया है. मैं आपको बता दूं कि महायुति में भी कोइ नाराजगी नहीं है. छगन भुजबल नाराज नहीं हैं. वे आज नामंकन में शामिल हुए थे.''


ऑर्गनाइजर के लेख पर यह बोले तटकरे
आरएसएस की मैगजीन ऑर्गनाइजर में चुनाव के नतीजों के बाद आए एक लेख के संबंध में सुनील तटकरे ने कहा, ''उस मैगजीन में अजीत पवार, एनसीपी और हम सभी पर कई टिप्पणियां हुईं हैं. 4 जून के बाद हम सभी एक साथ बैठे और बात की हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है. 


ये भी पढ़ें- नागपुर के बारूद कंपनी में विस्फोट, पांच लोगों की हुई मौत, मौके पर पहुंचे अनिल देशमुख